Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 06 Jan, 2023 12:20 PM
स्ट्रैप्स और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ स्टनिंग लेस कोर्सेट टॉप में दिशा पटानी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।
मुंबई। एक्ट्रेस दिशा पटानी अक्सर अपनी शानदार फोटोज से फैंस का मनोरंजन करती नजर आती हैं। इसके अलावा वह अपने पेट्स की क्यूट फोटोज और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। बीते गुरुवार की शाम को, दिशा ने ब्लू हेयर के साथ एक प्लंजिंग टॉप में पोज़ देते हुए अपनी कुछ शानदार फोटोज पोस्ट कीं जिसमे एक्ट्रेस एनिमी डॉल की तरह लग रही थीं।
फोटोज में दिशा ब्लू हेयर में दिख रही हैं और उन्होंने फोटोशूट के लिए सेंसेशनल पोज़ दिए हैं। अपने मेकअप और अपने पोज़ के साथ, दिशा अपने फैंस को अपना दिवाना जरूर बना लेगी। अपने हैंडल पर अपने फैंस के साथ फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक सूरजमुखी इमोटिकॉन लगाया।
फोटो शएयर करने के तुरंत बाद, दिशा के कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर दी। एक ने लिखा, "बेबी डॉल # 2023," दूसरे ने कहा, "इंडियन हार्ले क्विन।"
एक दिन पहले एक्ट्रेस को स्टाइलिश अवतार में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। रेड क्रॉप टॉप और व्हाइट प्रिंटेड ट्राउज़र में एक्ट्रेस बेहद कूल लग रही थीं। इस ट्रेंडी ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपने एब्स को फ्लॉन्ट किया।