फिल्मों से Aamir Khan लेना चाहते हैं संन्यास, बेटे Junaid को आगे बढ़ाने की करेंगे तैयारी

Edited By Shivani Soni, Updated: 04 Aug, 2024 02:47 PM

aamir wants to retire from films will prepare to take his son junaid forward

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पॉपुलर आमिर खान अपने बेहतरीन काम और अंदाज की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करता है। बता दें कि आमिर खान का बेटा जुनैद खान भी बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे हैं। हाल ही में उनकी...

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने बेहतरीन अभिनय और फिल्मी अंदाज से हमेशा चर्चा बटोरी है। उनकी एक्टिंग की तारीफें जहां सभी जगह हो रही हैं, वहीं उनके बेटे जुनैद खान भी अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही में जुनैद की फिल्म 'महाराज' रिलीज हुई, जिसने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी और उन्हें खूब सराहा गया। इस फिल्म की सफलता के बाद, आमिर ने अपने बेटे की एक्टिंग की जमकर तारीफ की और उनकी सफलता को देखकर रिटायरमेंट की इच्छा भी जाहिर की। 

PunjabKesari

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जुनैद खान ने बताया कि उन्होंने पिता आमिर खान के साथ भी काम किया है। वे 'पीके' के सेट पर कैमरे के पीछे रहे थे। जब 'महाराज' की शूटिंग पूरी हुई, तो आमिर खान प्रोडक्शंस (AKP) में फिल्म निर्माण का काम शुरू कर चुके थे। उस समय किरण 'लापता लेडीज' फिल्म बना रही थीं। उसी दौरान एक्टर ने कहा कि वह रिटायर होना चाहते हैं और जुनैद से कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री को टेक ओवर कर लें,  क्योंकि वह उनकी सफलता से बहुत खुश हैं।

इस बीच जुनैद ने यह भी कहा कि उन्हें फिल्म निर्माण की अच्छी समझ है और यह कठिन कार्यों में से एक है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता उनकी पहली फिल्म को लेकर न तो नर्वस थे और न ही चिंतित, बल्कि वे बेहद खुश थे।

वर्कफ़्रंट की बात करें आमिर खान अपने फिल्मी करियर की वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वे ‘तारे ज़मीन पर’ के सीक्वल 'सितारे ज़मीन पर' पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा, वे एक्टर सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!