मुश्किल दौर से गुजर रहे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम संजय गांधी, बोले- 'किराया देने तक के पैसे नहीं'

Edited By Parminder Kaur, Updated: 14 Jun, 2024 12:03 PM

yrkkh fame sanjay gandhi is going through a difficult time

एक्टिंग की दुनिया में कब कोई स्टार बन जाए और कब कोई अर्श से फर्श पर आ जाए, इस बारे में कहना काफी मुश्किल है। ये बात बॉलीवुड और टीवी स्टार्स दोनों पर लागू होती है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुके एक्टर संजय गांधी आजकल कुछ ऐसी ही स्थिति से...

मुंबई. एक्टिंग की दुनिया में कब कोई स्टार बन जाए और कब कोई अर्श से फर्श पर आ जाए, इस बारे में कहना काफी मुश्किल है। ये बात बॉलीवुड और टीवी स्टार्स दोनों पर लागू होती है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुके एक्टर संजय गांधी आजकल कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं। 

PunjabKesari
इस शो में संजय गांधी ने 'दादा जी' का रोल प्ले किया था, जिससे वह घर-घर में फेमस हो गए थे। इसके बाद वह 'झनक' में नजर आए। अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वह मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- एक एक्टर की लाइफ असल में कैसी होती है। लंबे समय तक शोबिज का हिस्सा बने रहने के बावजूद संजय गांधी के पास किराया देने तक के पैसे नहीं हैं। जब तक एक्टर्स काम कर रहे होते हैं तो सब कुछ अच्छा होता है, लेकिन काम नहीं होने पर परेशानी का सामना करना होता है। 

PunjabKesari
संजय गांधी ने कहा- 'जब मैं झनक में शामिल हुआ तो मुझे 20 दिन के काम को कहा गया था, उसके बाद मुझे बताया गया कि एक ब्रेक होगा और आपको वापस बुलाया जाएगा। 9 महीने बीत गए, मुझे ना तो वापस बुलाया गया और ना इसकी कोई जानकारी दी गई। मैं अपने ट्रैक के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। मई के बाद से मैंने उनसे नहीं सुना है। अगर उन्हें मेरी जरूरत नहीं थी तो मुझे बता सकते थे। इसके बदले मैं कोई दूसरा प्रोजेक्ट कर सकता था।''

PunjabKesari
संजय गांधी ने आगे कहा- 'मुझे शहर में खुद को बनाए रखने के लिए पैसे की ज़रूरत है और मेरे पास इनकम का कोई और सोर्स नहीं है। कई एक्टर्स ने कोरोना महामारी के दौरान स्ट्रगल किया और मैंने भी उस समय अपनी बचत खत्म कर दी थी। मैं अंधेरी में एक किराए के घर में रहता हूं और अपना किराया चुकाने के लिए अपने दोस्तों से पैसे उधार ले रहा हूं। मैं मीरा रोड में अपना घर गिरवी रखने की कगार पर हूं। मुझे पैसे की सख्त जरूरत है और मुझे एक नया प्रोजेक्ट शुरू करना है। इसलिए कुछ दिन पहले मैंने झनक छोड़ दिया और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कुछ अच्छा होगा।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!