Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2025 11:20 AM

टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस 19’ के विजेता गौरव खन्ना के फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। कुछ समय पहले जिस यूट्यूब चैनल को 24 घंटे के भीतर टर्मिनेट कर दिया गया था, वह अब पूरी तरह से रिकवर हो चुका है। खुद गौरव खन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब...
मुंबई. टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस 19’ के विजेता गौरव खन्ना के फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। कुछ समय पहले जिस यूट्यूब चैनल को 24 घंटे के भीतर टर्मिनेट कर दिया गया था, वह अब पूरी तरह से रिकवर हो चुका है। खुद गौरव खन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब उनका चैनल दोबारा ऑफिशियली लाइव हो गया है।
दोस्त की सलाह से शुरू किया था यूट्यूब चैनल
गौरव खन्ना ने अपने करीबी दोस्त और यूट्यूबर मृदुल तिवारी की सलाह पर यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने हाल ही में अपना चैनल लॉन्च किया और पहला वीडियो भी पोस्ट किया, लेकिन अचानक चैनल टर्मिनेट हो जाने से न सिर्फ वह, बल्कि उनके फैंस भी काफी निराश हो गए थे। हालांकि अब यह समस्या सुलझ चुकी है और चैनल वापस मिल गया है।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी खुशखबरी
गौरव ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की। वीडियो में वह बेहद खुश नजर आए और कहा, “हेलो दोस्तों, मैं आप सबके साथ एक गुड न्यूज शेयर करना चाहता हूं। मेरा यूट्यूब चैनल फिर से शुरू हो गया है। मुझे भरोसा था कि ये वापस आएगा, बस छुट्टियों की वजह से थोड़ा वक्त लग गया। काफी मुश्किलों के बाद चैनल रिकवर हुआ है, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और लगातार व्लॉग्स बनाता रहा।”
फैंस से की खास अपील
गौरव खन्ना ने आगे फैंस से अपील करते हुए कहा कि वे उनके यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देखें और अपना प्यार बरसाएं। उन्होंने वादा किया कि चैनल पर उन्हें गौरव का बेबाक और रियल अवतार देखने को मिलेगा।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, “देखो, चैनल वापस आ गया।”
फैंस में खुशी की लहर
चैनल रिकवर होने की खबर सामने आते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरव द्वारा करीब 6 दिन पहले अपलोड किया गया वीडियो अब भी चैनल पर मौजूद है, जिस पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैंस लगातार कमेंट्स के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं और नए व्लॉग्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।