9 साल बाद शिल्पा शिंदे ने 'भाभी जी घर पर हैं' में की वापसी, बताया आखिर क्यों छोड़ा था शो?

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Dec, 2025 01:00 PM

shilpa shinde revealed why she was left the show bhabhi ji ghar par hain

मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों पॉपुलर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं पर अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में एक्ट्रेस के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस शो में शिल्पा ने पूरे 9 साल बाद वापसी की है, जिससे लेकर उनके फैंस...

मुंबई. मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों पॉपुलर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं पर अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में एक्ट्रेस के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस शो में शिल्पा ने पूरे 9 साल बाद वापसी की है, जिससे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटड हैं। इसी बीच हाल ही में शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर किस वजह से उन्होंने साल 2016 शो छोड़ा था।

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने बताया कि शो के दौरान चैनल के कुछ लोगों ने उनके किरदार का गलत फायदा उठाने की कोशिश की। उस समय शो की पॉपुलैरिटी पीक पर थी, लेकिन दूसरे शो फ्लॉप हो रहे थे। इसलिए कुछ लोग शो पर पूरा कंट्रोल चाहते थे और शिल्पा के जरिए चैनल की इमेज चमकाने की कोशिश कर रहे थे।

 

शिल्पा ने कहा, “मुझे टीवी अवॉर्ड सेरेमनी में अंगूरी भाभी के आउटफिट में भेजा गया, बस इसलिए कि वे मुझे कंट्रोल कर सकें। चाहे चैनल की तरफ से हो या किसी और की, उनका मकसद बस कंट्रोल था।”

शो की अंगूर भाभी ने बताया कि एक साल तक शो को पूरी मेहनत देने के बावजूद उन्हें पूरी तरह साइडलाइन कर दिया गया। कई गलतफहमियां पैदा हुईं और अफवाहें फैलाई गईं कि उन्होंने किसी दूसरे शो के लिए यह शो छोड़ा। शिल्पा ने इसे एक सबक की तरह लिया और कहा कि इससे उन्हें लोगों का असली चेहरा दिखाई दिया। 
 

बता दें, शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया और 10 साल तक शो को संभाला। हालांकि, अब पूरे 9 साल बाद एक्ट्रेस शो के नए सीजन भाभी जी घर पर हैं 2 में नजर आ रही हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!