Edited By Rahul Rana, Updated: 20 Nov, 2024 12:30 PM
छत्तीसगढ़ के आईआईटी भिलाई में हुए एक शो के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने अपशब्द और अश्लील टिप्पणियां की, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है और यश के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बाॅलीवुड तड़का : 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के आईआईटी भिलाई में एक शो के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने ऐसी बातें कही, जिससे विवाद खड़ा हो गया। यश ने अपशब्दों और अश्लील टिप्पणियां कीं, जिसके बाद वहां मौजूद छात्र और शिक्षक काफी असहज महसूस करने लगे। इस पर आयोजकों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और यश को मंच से उतार लिया। अब यश राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के दौरान यश ने हिंदी में बोलते हुए अश्लील जोक्स और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उनकी टिप्पणियां इतनी आपत्तिजनक थीं कि आईआईटी के प्रोफेसर और छात्र चौंक गए और कुछ को तो अपनी आंखें बंद करनी पड़ीं। बताया गया कि यश ने पहले अंग्रेजी में परफॉर्म किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने हिंदी में बातें करनी शुरू की, उनका व्यवहार बदल गया और माहौल बिगड़ गया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लोग यश की अश्लील भाषा पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसके बाद कई संगठनों जैसे 'भारतीय जनता युवा मोर्चा', 'नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया' और 'करणी सेना' ने इस मामले पर आईआईटी प्रबंधन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआईआर दर्ज की है। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि यश राठी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस धारा के तहत उन्हें तीन महीने तक की सजा हो सकती है या फिर 1000 रुपये का जुर्माना भी हो सकता है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई वीडियो के आधार पर कर रही है।
कौन हैं यश राठी?
यश राठी एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें उनके 7 लाख सब्सक्राइबर हैं।