Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 20 Dec, 2024 03:40 PM
यह एक ऐसी चमकते सितारे की दास्तां है जो अचानक गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गया और फिर एक फिल्मी नायक की तरह अपने हालातों का डटकर सामना करते हुए फिर से चमका।
डॉक्यूमेंट्री : यो यो हनी सिंह: फेमस (Yo Yo Honey Singh Famous)
स्टारकास्ट : यो यो हनी सिंह , जैजी बी, मिलिंद गाबा
निर्देशक : मोजेज सिंह
स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म : नेटफ्लिक्स (Netflix)
रेटिंग : 3
Yo Yo Honey Singh Famous Review: रैपर सिंगर यो यो हनी सिंह पंजाब के ऐसे स्टार सिंगर हैं जो किसी परिचय के मोहताज नहीं , देश- विदेश में अपने गीतों से धूम मचाने वाले हनी सिंह के जीवन पर नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जो आज यानी 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
यह एक ऐसी चमकते सितारे की दास्तां है जो अचानक गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गया और फिर एक फिल्मी नायक की तरह अपने हालातों का डटकर सामना करते हुए फिर से चमका। फर्क सिर्फ इतना है कि यह कहानी फिल्मी नहीं बल्कि वास्तविक है ।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने इस फिल्म को लेकर बताया था कि पहली बार कोई फिल्म उनके निजी जीवन को पूरी तरह से उजागर करने वाली है । मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेनमेंट ने प्रोडयूस किया है ।
निर्देशक मोजेज सिंह ने भी एक स्टेटमेंट में कहा था कि हमने हनी सिंह के जीवन का हर पक्ष -चाहे वो उनका प्रेम हो , दर्द हो , परिवार हो , सफलता हो या विफलता, लाभ-हानि , उनकी मानसिक स्थिति, और कम -बैक के लिए संघर्ष हो-इस डॉक्यूमेंट्री में कवर किया है । दर्शक उनके जीवन की वो कहानियां तो देख ही पाएंगे जो उन्होंने पहले से सुन रखी हैं बल्कि ऐसी कई कहानियां भी दर्शक देख पाएंगे जो उन्होंने कभी सुनी ही नहीं ।
इस फिल्म में दर्शकों को हिरदेश सिंह उर्फ़ यो यो हनी सिंह के जीवन की शुरुआत , संगीत के क्षेत्र में उनकी रूचि और एंट्री, उनके द्वारा बुलंदियां छूने , फिर बुरी तरह गिरने, ड्रग्स का सहारा लेकर तनाव में जाने, और फिर सम्भल कर उठने और नए मुकाम छूने के उनके जोश की कहानी ब्यां करेगी। इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने अपने फैंस के सम्मुख अपना पूरा जीवन खोल कर रख दिया है , कुछ भी छुपाने का प्रयास नहीं किया गया है। एक गीत के लांच के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हनी सिंह से पूछा गया कि क्या कोई ऐसी बात है जो इस डॉक्मेंट्री में न बताना चाही हो , तो उनका जवाब था ऐसी कोई बात नहीं थी जो मैंने छुपाई। यह डॉक्यूमेंट्री मेरे जीवन के बारे में एक खुली किताब की तरह है जिसे मेरा कोइ भी फैन पढ़ सकता है ।
इस डॉक्यूमेंट्री में इस इंडस्ट्री के अन्य सितारों की उनके बारे में राय भी देखने को मिलेगी।