‘कृष 4’ में होगी रजत बेदी की वापसी? ऋतिक रोशन संग दोबारा काम पर बोले एक्टर, किया बड़ा खुलासा

Edited By Rahul Rana, Updated: 20 Oct, 2025 11:02 AM

will rajat bedi return for  krrish 4  the actor opened up about working with

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'  में नज़र आकर एक्टर रजत बेदी ने इंडस्ट्री में एक दमदार वापसी की है। इस कमबैक के बाद यह कयास लगने शुरू हो गए कि वह अब ‘कृष 4’ का हिस्सा हो सकते हैं। दर्शकों को ऋतिक रोशन और रजत बेदी की...

बॉलीवुड तड़का: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'  में नज़र आकर एक्टर रजत बेदी ने इंडस्ट्री में एक दमदार वापसी की है। इस कमबैक के बाद यह कयास लगने शुरू हो गए कि वह अब ‘कृष 4’ का हिस्सा हो सकते हैं। दर्शकों को ऋतिक रोशन और रजत बेदी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने की उम्मीद है।

‘कृष 4’ को लेकर रजत बेदी का बड़ा बयान
एक इंटरव्यू में जब रजत से 'कृष 4' में उनकी संभावित वापसी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया –"अगर मुझे कृष 4 में काम करने का मौका मिलता है, तो यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा होगा। दर्शक मुझे और ऋतिक को एक साथ फिर से देखना चाहते हैं। मैं बस यही दुआ करता हूं कि ये जल्दी हो।रजत ने आगे कहा कि उनका और राकेश रोशन के परिवार का आपस में गहरा रिश्ता रहा है, और वह ऋतिक रोशन को एक “सच्चा आइकॉन” मानते हैं।

बीते विवादों पर दी सफाई – "बातें तोड़ी-मरोड़ी गईं"
रजत ने इस बातचीत में पुराने इंटरव्यूज से जुड़ी विवादित बातों पर भी सफाई दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि "कुछ लोगों ने मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया। मैंने कभी भी राकेश जी या ऋतिक के खिलाफ कुछ नहीं कहा। मीडिया ने मेरी बातों को मुकेश खन्ना से जुड़ी बातचीत के संदर्भ में घुमा दिया, जो पूरी तरह से गलत था।”

इंडस्ट्री से ब्रेक लेना पड़ा था मजबूरी में
रजत बेदी ने पहली बार खुलकर यह स्वीकार किया कि उन्होंने इंडस्ट्री को अस्थाई रूप से अलविदा कहने का फैसला निजी और आर्थिक कारणों से लिया था।
"काम उस समय जैसा चाहिए था वैसा नहीं मिल रहा था। मैं पैसे नहीं कमा पा रहा था और स्थिति खराब होती जा रही थी। इसलिए मैंने कनाडा शिफ्ट होकर एक ब्रेक लेने का फैसला किया।"* उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद कभी किसी को दोष देना नहीं था।

"नाम मिला, लेकिन काम नहीं"
रजत बेदी ने यह भी स्वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें नाम तो मिला, लेकिन स्थायी पहचान नहीं। उन्होंने कहा कि:"कई हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद मैं वो मुकाम हासिल नहीं कर पाया, जिसकी उम्मीद थी। कई बार मेहनत का श्रेय किसी और को मिला। कई बार पेमेंट भी अधूरी रह गई।”यह खुलासा इंडस्ट्री में कलाकारों के संघर्ष और असुरक्षा को भी उजागर करता है।

अब क्या है आगे का प्लान?
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की सफलता के बाद रजत अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने किसी नए शो या फिल्म की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन अपने फैंस को भरोसा दिलाया है कि“जल्द बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आऊंगा।”
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!