Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2024 05:40 PM
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने "दिल-इलुमिनाती टूर" को लेकर सुर्खियों में हैं। वह विभिन्न शहरों में बड़े कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिनमें उनकी फैंस की भारी भीड़ जुटती है। हालांकि, इन कॉन्सर्ट्स को लेकर कई जगहों पर उनके गानों पर बैन भी लगा। उनके...
मुंबई. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने "दिल-इलुमिनाती टूर" को लेकर सुर्खियों में हैं। वह विभिन्न शहरों में बड़े कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिनमें उनकी फैंस की भारी भीड़ जुटती है। हालांकि, इन कॉन्सर्ट्स को लेकर कई जगहों पर उनके गानों पर बैन भी लगा। उनके शराब और नशे को प्रमोट करने वाले सॉन्ग्स के खिलाफ उन्हें लीगल नोटिस मिला। इसी बीच अब दिलजीत ने अपने शो में एक बड़ा ऐलान किया, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया है।
वायरल हो रहे एक वीडियो में दिलजीत दोसांझ स्टेज पर कहते नजर आ रहे हैं कि हमें परेशान करने की बजाय हमें वेन्यू और मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए। मैं चाहता हूं कि अगली बार जब भी लोग आएं, तो मैं उनके बीच परफॉर्म करूं। जब तक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, मैं भारत में कोई शो नहीं करूंगा।
बता दें, दिलजीत का यह बयान चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से जुड़ा है, जहां उनके गानों पर पाबंदी लगाई गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के इवेंट में दिलजीत को शराब या नशे को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने दिए गए थे। ऐसे गानों में 'पटियाला पेग', 'पंज तारा ठेके' और 'केस' जैसे गाने शामिल थे, जिन्हें ट्विस्ट किए गए शब्दों के साथ गाने पर भी रोक लगा दी गई थी। इससे पहले, हैदराबाद और मुंबई में हुए "दिल-लुमिनाटी टूर" के दौरान भी दिलजीत ने ऐसे गानों को ट्विस्ट करके गाया था, जो बाद में विवाद का कारण बने थे