Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Feb, 2021 08:26 AM
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया को एकता कपूर के सीरियल ''कसौटी जिंदगी'' के जरिए घर घर में फेमस हो गईं। शो में जहां श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का किरदार निभाया तो वहीं उर्वशी शो में वैंप कमोलिका के रोल में थीं। उर्वशी और श्वेता के रोल्स...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया को एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी' के जरिए घर घर में फेमस हो गईं। शो में जहां श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का किरदार निभाया तो वहीं उर्वशी शो में वैंप कमोलिका के रोल में थीं।
उर्वशी और श्वेता के रोल्स आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। हाल ही में एक इवेंट में टीवी की प्रेरणा और कमोलिका सालों बाद आमने सामने आईं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में श्वेता ब्लैक ड्रेस में स्टाइलिश लुक में दिखी। वहीं उर्वशी ब्लैक साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में दोनों की जबरदस्त बाॅन्डिंग दिख रही हैं। दोनों ने इस दौरान खूब मस्ती की और एक साथ कई पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि उर्वशी कसौटी की कोमोलिका से लेकर कभी सौतन, कभी सहेली जैसी कई हिट टीवी शोज के जरिए सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करती आ रही है। वहीं श्वेता भी कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। दोनों बिग बाॅस में भी मजर आ चुकी हैं। श्वेता और उर्वशी ने अपने अपने सीजन की ट्राॅफी भी जीती थी।