Edited By suman prajapati, Updated: 18 Jul, 2025 03:16 PM

सोशल मीडिया सेंसेशन और शो ‘द ट्रेटर्स’ की विनर उर्फी जावेद को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। अपने बोल्ड अंदाज़ और यूनिक फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी इस बार अपने चेहरे की बिगड़ी हालत को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी...
मुंबई. सोशल मीडिया सेंसेशन और शो ‘द ट्रेटर्स’ की विनर उर्फी जावेद को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। अपने बोल्ड अंदाज़ और यूनिक फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी इस बार अपने चेहरे की बिगड़ी हालत को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक ऐसी सेल्फी शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए।
उर्फी जावेद ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो कार में बैठी नजर आ रही हैं। सिर पर कैप, कानों में हेडफोन और कैजुअल ट्रैकसूट पहने उर्फी का चेहरा इस बार पूरी तरह सूजा हुआ दिखाई दे रहा है। खासतौर पर उनकी आंखें लाल और काली दिख रही हैं, जैसे अंदर धंस गई हों। तस्वीर में उनका चेहरा पहचानना तक मुश्किल हो रहा है।

फैंस के सवालों पर दिया जवाब
उर्फी की इस तस्वीर पर जहां कई फैंस ने चिंता जाहिर की, वहीं कुछ लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि शायद यह बोटॉक्स या फेशियल सर्जरी का असर है। लेकिन उर्फी ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए खुद बताया कि उनकी ये हालत एलर्जी की वजह से हुई है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा: "क्या इस दुनिया में कोई ऐसा डॉक्टर है जो मेरी एलर्जी का इलाज कर सके? हर सुबह जब मेरा चेहरा सूज जाता है, लोग कहते हैं ये फिलर या बोटॉक्स का असर है, लेकिन सच ये है कि ये एक पुरानी एलर्जी है। मेरी आंखें लाल और सूजी हुई हैं... फिर भी मैं जिम जा रही हूं।"
पहले भी हो चुकी हैं इस एलर्जी से परेशान
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब उर्फी को इस तरह की एलर्जी हुई हो। इससे पहले भी उनके चेहरे पर सूजन और रैशेज़ की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उर्फी को इस एलर्जी का लंबे समय से सामना करना पड़ रहा है और अब शायद उन्हें किसी स्थायी उपचार की ज़रूरत है।
बात करें प्रोफेशनल फ्रंट की तो हाल ही में उर्फी ने करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का खिताब अपने नाम किया था। इस शो में उनकी चालाकी, रणनीति और मासूमियत का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला था।