हाथ चूमा और खूब की बातें.. 90 साल की बीमार डाई-हार्ड फैन से मिलने दौड़ी चली आईं  रूपाली गांगुली

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jun, 2025 12:29 PM

viraj gehani share rupali ganguly sweet gesture as she meets his grandmother

टीवी की 'अनुपमा' यानि एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस समय काफी चर्चा में हैं। रूपाली ने कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।  दरअसल, एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर कंटेंट क्रिएटर और एक्टर विराज घेलानी की बीमार नानी से मिलने...

मुंबई: टीवी की 'अनुपमा' यानि एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस समय काफी चर्चा में हैं। रूपाली ने कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।  दरअसल, एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर कंटेंट क्रिएटर और एक्टर विराज घेलानी की बीमार नानी से मिलने पहुंच गई। विराज की नानी अनुपमा उर्फ रूपाली की बहुत बड़ी फैन हैं। वहीं विराज ने कहा कि उनकी दादी रूपाली से मिलकर बेहद खुश हुईं। 

PunjabKesari

विराज ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रूपाली उनकी नानी के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में रूपाली विराज की नानी के हाथ को चूमती हुई नजर आती हैं। दूसरी तस्वीर में वे उनसे खूब बतियाती दिखती है।  

PunjabKesari

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विराज ने लिखा-'जैसे ही रूपाली गांगुली को पता चला कि नानी की तबीयत ठीक नहीं है तो उन्होंने रेग्यूलरी मुझसे फॉलोअप किया और सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक चल रहा है...कल जैसे ही उन्हें शूटिंग से समय मिला, वह कांदिवली घर आईं और नानी के साथ कुछ समय बिताया और हे भगवान वह बहुत खुश थीं। ऐसा लग रहा था जैसे कोई बच्चा अपने फेवरेट सुपरहीरो से मिल रहा हो... ढेर सारा प्यार और शुक्रिया रूपाली गांगुली।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viraj Ghelani (@viraj_ghelani)

अनुपमा की बात करें तो इस शो की लीड स्टार रूपाली गांगुली हैं। शो में अद्रिजा रॉय, शिवम खजूरिया, राहिल आज़म, जालक देसाई और कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!