विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर स्वीकारी बाइसेक्सुअल होने की बात, पार्थ और प्रियांक शर्मा को सच उगलवाने के लिए कहा 'धन्यवाद'
Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jun, 2020 08:37 PM
''बिग बॉस'' एक्स कंटेस्टेंट और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर के बाद विकास ने कई बड़े खुलासे किए थे और अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बाइसेक्सुअल की बात स्वीकारी है।...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'बिग बॉस' एक्स कंटेस्टेंट और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर के बाद विकास ने कई बड़े खुलासे किए थे और अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बाइसेक्सुअल की बात स्वीकारी है। उन्होंने कहा है कि मुझे बाइसेक्सुअल होने पर गर्व है।
विकास गुप्ता ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हैलो मैं आपके साथ अपने बारे में एक छोटी जानकारी शेयर करना चाहता हूं। मुझे किसी इंसान के साथ जैंडर की प्रवाह किए बिना ही प्यार हो गया है। मेरे जैसे और भी कई हैं। मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मैं बाइसेक्सुअल हूं। अब आपको पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा का नाम लेकर मुझे चिढ़ाने की कोई जरुरत नहीं है। मेरे मूंह से सच उगलवाने के लिए धन्यवाद।''
इतना ही नहीं विकास गुप्ता ने आगे खुलासा किया कि, 'बाइसेक्सुअल होने की वजह से लोग मुझे ब्लैकमेल करते हैं। कई लोग मेरा मजाक बनाते थे। मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता, लेकिन ऐसी पोस्ट पर प्रियांक शर्मा का लाइक देखकर मुझे बहुत बुरा लगा था। जिसके बाद मैंने सबको सच बताने का फैसला लिया।'