Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jul, 2024 02:55 PM
एक्टर विक्की कौशल अपनी बीवी कैटरीना कैफ से बेहद प्यार करते हैं। जहां कल उन्होंने कैटरीना के बर्थडे पर कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी, वहीं कई मौकों पर वह उनकी तारीफ भी करते नजर आते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपनी कैटरीना कैफ...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर विक्की कौशल अपनी बीवी कैटरीना कैफ से बेहद प्यार करते हैं। जहां कल उन्होंने कैटरीना के बर्थडे पर कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी, वहीं कई मौकों पर वह उनकी तारीफ भी करते नजर आते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपनी कैटरीना कैफ संग अपनी पहली मुलाकात सहित कई खुलासे किए हैं।
विक्की कौशल ने बताया कि एक अवार्ड शो में कैटरीना से उनकी पहली मुलाकात हुई थी, जहां उन्होंने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस के एक पार्ट के तौर पर उन्हें प्रपोज किया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कैटरीना से पहली बार मिलने से घबराए थे, तो उन्होंने कहा, “नहीं, मैं नहीं घबराया था! हम एक अवॉर्ड फंक्शन में मिले थे। मैं इवेंट होस्ट कर रहा था। मंच पर आने से पहले हम मंच के पीछे मिले। वह पहली बार था जब मैंने अपना इंट्रो उन्हें दिया था और उन्होंने मुझे अपना इंट्रोडक्शन कराया था।''
विक्की कौशल ने कहा कि उनका रिश्ता नेचुरली ऑर्गेनिकली बढ़ा। उन्होंने कहा कि पहले जब कई बार वे मिले या बात की तो यह बिल्कुल भी प्लान किया नहीं था। उन्होंने कहा, “पहले कुछ बार, कुछ भी प्लान नहीं किया गया था कि हम मिलने का प्लान कर रहे हैं या हम बात कर रहे हैं। पहली बार जब हमने एक-दूसरे से बात की थी तब ये एक इंटरव्यू का हिस्सा था जब कैमरे चल रहे थे।
बेशक, हमारे पास एक-दूसरे का नंबर था और हम बेतरतीन ढंग से एक-दूसरे से टकरा जाते थे। ऐसा कुछ नहीं था। मुझे लगता है, कुछ चीजें बस होने के लिए ही होती हैं। कभी-कभी आपको एहसास होता है कि यह सभी बैरियर्स के बावजूद हो रहा है और ऐसा ही हुआ। एक पॉइंट के बाद हमने इस पर सवाल उठाना और इसको एनालाइज करना बंद कर दिया और इसके लिए कमिटेड हो गए।''
विक्की कौशल ने ये भी बताया कि उन दोनों का सिचुएशन हैंडल करने का अलग-अलग तरीका है। जब मैं नाराज या दुखी होता हूं, तो मुझे आइसोलेशन चाहिए होता है और उस समय मैं इमोशंस को अकेले रहकर हैंडल करना पसंद करता हूं और रैशनली इसके बारे में सोचता हूं। हालांकि, जब कैटरीना की बात आती है, तो मैं वही अप्रोच नहीं अपनाता।''
एक्टर ने खुलासा किया, “अगर हमारे बीच झगड़ा या बहस हुई हो तो हम दोनों को नींद नहीं आती। वह इंगेज चाहती है। ये नैचुरली उनका स्टाइल है, और मैं इसके उल्टा हूं। यही कारण है कि मुझे लगता है कि हम खूबसूरती से एक-दूसरे के गैप को फिल करते हैं। मैं सबसे रैशनल इंसान हूं और वह सबसे इमोशनल हैं। उनकी इमोशनल इंटेलिजेंस अमेजिंग है। वह बहुत ख़तरनाक है और मैं हमेशा उन पर भरोसा करता हूं और मेरा बहुत प्रैक्टिकल, रैशनल दिमाग है।”
काम की बात करें तो विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका वह जमकर प्रमोशन भी करते नजर आ रहे हैं।