Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jul, 2025 02:20 PM

वेटरन एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया था। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया हालांकि, इस मौके पर बॉलीवुड से कोई बड़ा स्टार्स नजर नहीं आया। धीरज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस शमशान घाट...
मुंबई:वेटरन एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया था। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया हालांकि, इस मौके पर बॉलीवुड से कोई बड़ा स्टार्स नजर नहीं आया।
धीरज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस शमशान घाट पर किया गया। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस से शमशान घाट तक लाया गया था।

धीरज कुमार की अंतिम यात्रा उनके घर से निकाली गई। इस मौके पर पंडितों से पूरे विधि विधान के साथ उनके अंतिम संस्कार की पूजा की।

अंतिम संस्कार में शामिल होने कुछ टीवी और फिल्म स्टार्स पहुंचे थे। इस मौके पर दीपक पाराशर भी नजर आए।

रजा मुराद

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
धीरज कुमार ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजेश खन्ना को फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में कड़ा मुकाबला दिया था। इस कॉम्पिटिशन में राजेश खन्ना ने पहला स्थान, सुभाष घई ने दूसरा और धीरज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया था। ये तीनों ही विजेताओं ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और कामयाबी हासिल की। 1970 से 1985 तक धीरज कुमार ने हीरा पन्ना, शिरडी के साईं बाबा, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कर्म युद्ध और बेपनाह जैसी कई फिल्में की थीं।