कभी हाथ में डायपर तो कभी दूध की बोतल, डैड ड्यूटी निभाने में व्यस्त वरुण, एटली से मांगी बच्चे को सुलाने की सलाह

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Dec, 2024 12:52 PM

varun dhawan asked atlee for advice on putting his child to sleep

वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में व्यस्त होने के साथ ही एक्टर डैड ड्यूटी भी निभा रहे हैं। हालांकि, काम के बीच पापा की ड्यूटी निभाना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वो हाल ही में...

मुंबई. वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में व्यस्त होने के साथ ही एक्टर डैड ड्यूटी भी निभा रहे हैं। हालांकि, काम के बीच पापा की ड्यूटी निभाना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वो हाल ही में 'जवान' फिल्म के निर्देशक एटली से सलाह लेते नजर आए कि बच्चों को कैसे सुलाया जाए।

PunjabKesari

 

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, “पिक्ले पोम के साथ अब पिता की जिम्मेदारियां बहुत आसान हो गई हैं! एक बार फिर से जादू करने के लिए जीनियस एटली और हमारे थमन शिवकुमार घंटासाला को ढेर सारा प्यार। बच्चों से ज्यादा मैं इस गाने का आनंद ले रहा हूं।” वीडियो में वह 'बेबी जॉन' के गाने के बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं।

 

वीडियो में वरुण धवन एटली से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आते हैं। वरुण हाथ में दूध की बोतल पकड़े हुए कॉल उठाते हैं और कहते हैं, "हैलो सर, 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है। मैं बहुत उत्साहित हूं।" इस पर एटली जवाब देते हैं, "सर, 'बेबी जॉन' के लिए मैं भी बहुत उत्साहित हूं।"
इसके बाद वरुण को अपनी बेटी (लारा) की अंदर से आवाज आती है और वह एटली से कॉल पर बने रहने के लिए कहते हैं और खुद अंदर चले जाते हैं, जब वह अंदर से आते हैं तो उनकी हाथ में डायपर बैग दिखाई देता है। वरुण कहते हैं, "सर मैं बिना सोए 2 दिन 2 रात शूटिंग कर सकता हूं, लेकिन बच्चे को सुलाना बहुत मुश्किल है। सर, आप भी एक पिता हैं, मुझे आपकी सलाह चाहिए।"

जवाब में एटली कहते हैं, “मैं पिछले एक साल से अपने बेटे मीर को सुलाने के लिए एक गाना बजाता आ रहा हूं।" वरुण कहते हैं सर, "क्या आप मुझे अभी गाना दे सकते हैं?” इस पर एटली कहते हैं, "गाना शनिवार को रिलीज होगा।" 
बता दें, इन दिनों वरुण धवन अपनी अपकमिंग ‘बेबी जॉन' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म बहुत जल्द यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। ‘बेबी जॉन' में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!