Edited By suman prajapati, Updated: 09 Aug, 2024 04:51 PM
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर संजय दत्त पिछले दिनों अपने बर्थडे को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। अपने 65वें जन्मदिन पर एक्टर ने करोड़ों की चमचमाती कार खरीदी थी, जिसे लेकर फैंस उन्हें खूब बधाइयां देते नजर आए। वहीं, अब संजय नई खबर को लेकर चर्चा में आ...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर संजय दत्त पिछले दिनों अपने बर्थडे को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। अपने 65वें जन्मदिन पर एक्टर ने करोड़ों की चमचमाती कार खरीदी थी, जिसे लेकर फैंस उन्हें खूब बधाइयां देते नजर आए। वहीं, अब संजय नई खबर को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि यूके सरकार ने एक्टर का वीजा कैंसिल कर दिया है। ऐसे में उन्होंने यूके सरकार पर अपनी भड़ास निकाली है।
मालूम हो इससे पहले भी यूके सरकार ने कई बार संजय दत्त का वीजा रद्द किया है। ऐसे में अब फिर वीजा कैंसिल होने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक्टर ने मीडिया से कहा, 'यूके सरकार ने सही काम नहीं किया है। उन्होंने शुरु में मुझे वीजा दिया। वहां सभी पेमेंट हो गए थे, सबकुछ तैयार था। फिर एक महीने बाद आप मेरा वीजा कैंसिल कर रहे हैं। मैंने आपको सभी पेपर्स और सभी जरूरी डिटेल्स दे दीं। आपको मुझे वीजा नहीं देना था, आपको कानून समझने में एक महीना कैसे लग गया?'
संजय दत्त यहीं नहीं रुके, उन्होंने यूनाइटेड किंगडम पर और भड़ास निकालते हुए कहा, "खैर, यूके जाना कौन चाहता है? वहां बहुत दंगे होते है। यहां तक कि भारत सरकार ने भी बयान जारी किया है कि आपको ब्रिटेन नहीं जाना चाहिए। इसलिए मैं कुछ भी मिस नहीं कर रहा हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैं कानून के मुताबिक काम करता हूं और मैं हर देश के कानून का सम्मान करता हूं।"
क्यों कैंसिल हुआ वीजा
एक रिपोर्ट में बताया गया कि यूके सरकार ने संजय दत्त को वीजा इसलिए नहीं दिया क्योंकि वह साल 1993 में हुए मुंबई धमाकों के बाद आर्म्स एक्ट के उल्लंघन में गिरफ्तार किए गए थे और उन्हें 5 साल सजा हुई थी। इस गिरफ्तारी के बाद से ही संजय दत्त का यूके वीजा अप्रूव नहीं होता। अब सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग के लिए उन्होंने फिर से वीजा अप्लाई किया था, लेकिन फिर से वह कैंसिल हो गया।