Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2025 10:36 AM

होली के अवसर पर अक्सर रंगों की आड़ में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं और हाल ही में होली पर एक ऐसी ही घटना टीवी एक्ट्रेस के साथ हुई। होली के त्योहार पर टीवी एक्ट्रेस के साथ उनके को-एक्टर ने रंग लगाने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ की,...
मुंबई. होली के अवसर पर अक्सर रंगों की आड़ में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं और हाल ही में होली पर एक ऐसी ही घटना टीवी एक्ट्रेस के साथ हुई। होली के त्योहार पर टीवी एक्ट्रेस के साथ उनके को-एक्टर ने रंग लगाने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद परेशान एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले के सामने आने के बाद टेलीविजन इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।, हालांकि अभी तक एक्ट्रेस और को-एक्टर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 14 मार्च, शुक्रवार को मुंबई के पश्चिमी उपनगर में एक होली पार्टी के दौरान हुई। 29 वर्षीय एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि पार्टी में उनके को-एक्टर शराब के नशे में धुत थे और वो उन पर रंग डालने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, एक्ट्रेस ने उन्हें मना किया और कहा कि वह इस तरह से होली नहीं खेलना चाहती। इसके बावजूद, को-एक्टर ने जबरदस्ती रंग डालने की कोशिश की।
एक्ट्रेस ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि, "वह नशे में थे और मुझे तथा पार्टी में मौजूद अन्य महिलाओं को रंग लगाना चाहते थे, लेकिन मैंने उनसे मना किया और वहां से दूर चली गई। मैं छत पर पानीपुरी के स्टॉल के पीछे छुप गईं, तो को-एक्टर उनके पीछे वहां भी आ गए। उन्होंने एक्ट्रेस को फिर से रंग लगाने की कोशिश की, और जब उसने अपने चेहरे को बचाने की कोशिश की, तो उन्होंने जबरदस्ती उसे पकड़ लिया और उसके गालों पर रंग लगा दिया।
एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद उस व्यक्ति ने कहा, "आई लव यू, और देखता हूं कि कौन तुम्हें मुझसे बचाता है।" फिर उसने एक्ट्रेस को गलत तरीके से छुआ। इस हरकत से एक्ट्रेस बहुत मानसिक रूप से परेशान हो गईं और उन्होंने उसे धक्का देकर वॉशरूम की ओर भागने लगीं।
पुलिस में शिकायत और कानूनी कार्रवाई
एक्ट्रेस ने इस हरकत के बारे में दोस्तों से बताया और जब उनके दोस्त उस को-एक्टर से इस बारे में बात करने गए, तो उस व्यक्ति ने उनके साथ भी असामान्य व्यवहार किया। इसके बाद, एक्ट्रेस ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में की। पुलिस ने उस एक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 75(1)(i) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में उस एक्टर को कानूनी नोटिस भेजा जा चुका है। इसके साथ ही, होली पार्टी में शामिल अन्य गेस्ट्स के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं