अभी तक नहीं देखा, तो अब ज़रूर देखें! रोमांस से भरपूर है ये पाकिस्तानी ड्रामा

Edited By Mehak, Updated: 17 Mar, 2025 02:35 PM

this pakistani drama is full of romance

अगर आप रोमांटिक और इमोशनल ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है। पाकिस्तान का सुपरहिट ड्रामा ‘मेरे हमसफर’, जिसमें हनिया आमिर और फरहान सईद ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, एक बार फिर से ऑन एयर होने जा रहा है। साल 2021 में जब यह शो...

बाॅलीवुड तड़का : अगर आप रोमांटिक और इमोशनल ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है। पाकिस्तान का सुपरहिट ड्रामा ‘मेरे हमसफर’, जिसमें हनिया आमिर और फरहान सईद ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, एक बार फिर से ऑन एयर होने जा रहा है। साल 2021 में जब यह शो रिलीज़ हुआ था, तब इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और अब 16 मार्च से इसे Zindagi DTH पर दोबारा प्रसारित किया जाएगा।

IMDb पर शानदार रेटिंग

इस शो की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे 8.2 की IMDb रेटिंग मिली हुई है। इसकी कहानी, दमदार अभिनय और भावनात्मक दृश्यों ने इसे दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई। अगर आपने इसे पहले नहीं देखा या फिर दोबारा देखना चाहते हैं, तो यह एक सुनहरा मौका है।

शो देखने के 5 बड़े कारण

हमजा और हाला की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी

इस ड्रामे की कहानी हमजा (फरहान सईद) और हाला (हनिया आमिर) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। हमजा जब विदेश से पढ़ाई पूरी करके लौटता है, तो वह देखता है कि हाला अपने ही घर में दबी-सहमी सी रहती है। हाला की जबरन शादी होने वाली होती है, लेकिन हमजा उसे बचाकर उससे शादी कर लेता है। इसके बाद उनकी जिंदगी में प्यार तो आता है, लेकिन साथ ही कई मुश्किलें भी खड़ी हो जाती हैं।

शो का सुपरहिट म्यूजिक

'मेरे हमसफर' का टाइटल ट्रैक जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने की भावनात्मक गहराई और खूबसूरत संगीत ने इसे बेहद खास बना दिया। इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया पर यह गाना आज भी ट्रेंड करता रहता है।

पिता-बेटी के जटिल रिश्ते की कहानी

शो में हाला की ज़िंदगी में सबसे बड़ा दर्द उसके पिता का साथ न देना होता है। बचपन में ही उसके पिता उसे रिश्तेदारों के पास छोड़कर विदेश चले जाते हैं और दोबारा उसकी कोई खबर नहीं लेते। हाला की परवरिश बहुत बुरी परिस्थितियों में होती है, जहां उसे पढ़ने नहीं दिया जाता और नौकरों की तरह रखा जाता है। लेकिन कहानी के अंत में वह अपने पिता का प्यार वापस पा लेती है।

प्यार में मिला धोखा

हाला जब अकेलापन महसूस करती है, तो उसे प्यार की तलाश होती है, लेकिन उसे धोखा ही मिलता है। उसका बॉयफ्रेंड उसके जज्बातों के साथ खेलता है और उसे बुरी तरह से इस्तेमाल करता है। हाला की दोस्ती भी इस धोखे की वजह से टूट जाती है और उसकी ज़िंदगी और भी मुश्किल हो जाती है।

हाई-वोल्टेज फैमिली ड्रामा

यह शो सिर्फ रोमांस ही नहीं, बल्कि इमोशनल ड्रामा और फैमिली इश्यूज़ को भी बहुत अच्छे से दिखाता है। हाला और हमजा के रिश्ते में कई मुश्किलें आती हैं- कभी सास-बहू के बीच टकराव, कभी पुरानी ज़िंदगी के राज़, तो कभी समाज के दबाव। हमजा की कजिन उसकी शादी से इतनी दुखी हो जाती है कि वह अपनी जान लेने की कोशिश करती है।

क्या होगा अंत?

शो के आखिरी एपिसोड में कई उलझनों के बाद हाला और हमजा की कहानी एक खूबसूरत मोड़ पर पहुंचती है। इस ड्रामे का फिनाले दर्शकों को इमोशनल कर देगा और एक सुखद अंत देकर खुश भी करेगा।

अगर आप ‘मेरे हमसफर’ का जादू एक बार फिर से महसूस करना चाहते हैं, तो 16 मार्च से इसे Zindagi DTH पर देखना न भूलें।



 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!