पाकिस्तान में है इन दिग्गज कलाकारों की पुश्तैनी हवेलियां, अब हुआ बुरा हाल; देखें तस्वीरें

Edited By Mehak, Updated: 10 May, 2025 01:11 PM

these famous artists have their ancestral mansions in pakistan

इस समय पाकिस्तान और भारत के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पाकिस्तान की हर नापाक कोशिशों के बावजूद भारत के हर कदम ने उसे जवाब दिया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में जहां भारत ने पाकिस्तान के कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए, वहीं ओटीटी...

बाॅलीवुड तड़का : इस समय पाकिस्तान और भारत के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पाकिस्तान की हर नापाक कोशिशों के बावजूद भारत के हर कदम ने उसे जवाब दिया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में जहां भारत ने पाकिस्तान के कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उनके शो, फिल्में और गाने भी बंद कर दिए गए हैं। इस बीच, आज हम बात कर रहे हैं भारत के प्रमुख सितारों के उन पुश्तैनी घरों की, जो आज भी पाकिस्तान में खड़े हैं, लेकिन अब जर्जर अवस्था में हैं। पाकिस्तान ने इन घरों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया, जबकि यह घर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के महान हस्तियों, दिलीप कुमार और राज कपूर के पुश्तैनी निवास हैं। ये हवेलियां आज भी पाकिस्तान की धरती पर भारत की पहचान बनी हुई हैं, और इनकी कीमत कई मिलियन में आंकी जाती है।

PunjabKesari

राज कपूर की ‘कपूर हवेली’

पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित राज कपूर की पुश्तैनी हवेली को ‘कपूर हवेली’ के नाम से जाना जाता है। यह हवेली 1918 से 1922 के बीच उनके परदादा दीवान बशेश्वरनाथ कपूर द्वारा बनवायी गई थी। बंटवारे से पहले यह हवेली राज कपूर और उनके परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल थी। हालांकि, बंटवारे के बाद यह रिश्ता टूट गया और भारत में आकर परिवार ने नया जीवन शुरू किया। राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर को इस हवेली से गहरा जुड़ाव था। 2017 में ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था कि वे मरने से पहले पेशावर देखना चाहते हैं और चाहते थे कि उनके बच्चे अपनी जड़ों को महसूस करें। 2016 में इस हवेली को पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था, लेकिन इसकी सुरक्षा और देखभाल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

PunjabKesari

हवेली की खराब हालत

कपूर हवेली की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि किसी भी समय यह ढह सकती है। कुछ समय पहले, पाकिस्तान सरकार ने इस हवेली को म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन हवेली के मालिक हाजी मुहम्मद इसरार के साथ समझौता नहीं हो सका। हाजी इसरार इसे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बदलना चाहते थे। हवेली की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है, लेकिन इसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

PunjabKesari

राज कपूर की हवेली, जिसमें 40 कमरे थे, का निर्माण 1918 से 1921 के बीच किया गया था। यह हवेली पांच मंजिला थी, लेकिन भूकंप के कारण आई दरारों को देखते हुए इसके ऊपरी तीन मंजिलों को गिरा दिया गया। हवेली के वर्तमान मालिक, हाजी इसरार शाह ने बताया कि उनके पिता ने यह हवेली 1980 के दशक में खरीदी थी। रणधीर कपूर और ऋषि कपूर ने 1990 में इस पुश्तैनी घर का दौरा किया था, और लौटते समय वे वहां की मिट्टी अपने साथ ले आए थे ताकि अपनी विरासत को हमेशा याद रख सकें।

PunjabKesari

दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में दिलीप कुमार का भी एक पुश्तैनी घर है, जो अब बुरी हालत में है। दिलीप कुमार का जन्म पेशावर में हुआ था और उनका बचपन इसी घर में बीता था। यह घर बारिश के कारण बुरी तरह से खराब हो चुका है और इसकी सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सरकार ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया। 2014 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसे राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित किया था, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। दिलीप कुमार ने खुद कहा था कि कई वादों के बावजूद, 1880 में बने इस मकान की सुरक्षा पर कोई भी खर्च नहीं किया गया। जब वे इस घर को देखने पहुंचे थे, तो नजारा देखकर वह भावुक हो गए थे।

PunjabKesari

दोनों घरों की कीमत करोड़ों में

राज कपूर की हवेली की कीमत लगभग 11.5 मिलियन रुपये और दिलीप कुमार के घर की कीमत 7.2 मिलियन रुपये बताई जाती है।

PunjabKesari

दोनों सितारों की यादें

दिलीप कुमार ने अपने पुश्तैनी घर के बारे में कहा था कि वहां उनके बचपन की कई यादें बसी हैं। उन्होंने एक बार ट्वीट करते हुए लिखा था कि वे अपने परिवार के साथ उस घर में हंसी-ठिठोली करते थे, जहां उनकी मां चाय बनाती थीं और वे परिवार के बाकी सदस्यों के साथ वक्त बिताते थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें भी शेयर करने की अपील की थी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!