राजस्थान में देखने को मिले बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों के नजारे

Edited By Punjab Kesari, Updated: 09 Jun, 2018 03:05 PM

these bollywood films which are shooted in rajasthan

मुंबई: जब निर्देशकों को अपनी फ़िल्मों में रॉयल बैकग्राउंड की ज़रूरत होती है, तो उन्हें राजस्थान से बेहतर कोई जगह नहीं सूझती। वहीं फिल्मों की शूटिंग लोकेशन की हो और राजस्थान का नाम ना आए ये तो मुमकिन ही नहीं है। वहीं आज हम आपको बॉलीवुड पॉपुलर स्टार्स...

मुंबई: जब निर्देशकों को अपनी फ़िल्मों में रॉयल बैकग्राउंड की ज़रूरत होती है, तो उन्हें राजस्थान से बेहतर कोई जगह नहीं सूझती। वहीं फिल्मों की शूटिंग लोकेशन की हो और राजस्थान का नाम ना आए ये तो मुमकिन ही नहीं है। वहीं आज हम आपको बॉलीवुड पॉपुलर स्टार्स की सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसकी ज्यादातर शूटिंग जयपुर राजस्थान में हुई है वहीं इस जगह की खासियत के बारे में आप सबने पहले कभी नही सुना होगा। 

 

PunjabKesari

 

बाजीराव मस्तानी 

 

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म "बाजीराव मस्तानी" को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली थे। फिल्म के दृश्य "आमेर महल" में शूट किए गए। 

 

PunjabKesari

 

बेटा 

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फिल्म "बेटा" को भला कौन भूल सकता है। फिल्म में माधुरी के डांस को लोग आज भी नहीं भूल पाएं है। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर के हवा महल में हुई। हवा महल की लोकेशन को फिल्म में बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। हवा महल शहर के सबसे अद्भुत स्मारकों में से एक है। इसमें झारोखा नामक 953 छोटी खिड़कियां हैं। इस महल को केवल शाही लोगों के देखने के लिए बनाया गया है। महल का वास्तुकला भगवान कृष्ण के ताज के आकार में बनाया गया है।

 

PunjabKesari

 

हम दिल दे चुके सनम 

 

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एेश्वर्या राय की फिल्म "हम दिल दे चुके सनम" को हम जितनी बार भी देखें उतना ही कम है। फिल्म में सलमान और एेश्वर्या की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया। आज भी इसके गानों लोगों की जुबान पर चढ़े हैं। वही फिल्म की लोकेशन की बात करें तो इसकी शूटिंग जैसलमेर के "बारा बाग" यानि "बिग गार्डन" में हुई।  

 

PunjabKesari

 

लम्हे 

 

बाॅलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और बाॅलीवुड एक्टर अनिल कपूर की फिल्म 'लम्हे' काफी अच्छी फिल्म साबित हुई थी। एस फिल्म को आज भी लोग याद करते हैं। इस फिल्म का एक गाना जो कि 'मोरनी.... बागां मां बोले आधी रात मां' को शुट किया गया था। इस गाने की शुटिंग राजस्थान के रेगीस्थान में हुई थी। 

 

PunjabKesari

 

पी के

 

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म "पी के" बाॅलीवुड इंडस्ट्री में हिट फिल्मों मे से एक है। इस फिल्म को अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है। उनमे से एक लोकेशन जयपुर और मांडवा राजस्थान की है। बता दें कि इस फिल्म के कुछ भाग राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर शूट किए गए हैं

 

PunjabKesari

 

बॉर्डर

 

1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित फिल्म बोर्डर को लोगों के सामने पेश किया गया। इस फिल्म के गानें और इस फिल्म सभी स्टार्स की एक्टिंग को लोग आज भी भूल नही पाएं है। वहीं इस फिल्म को राजस्थान के रेगिस्थान में शूट किया गया। इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई सिर्फ इसी रेगिस्थान में चली। 

 

PunjabKesari

 

पहेली 

 

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की रोमांटिक मूवी पहेली को लोग आज भी भूल नही पाए हैं। इस फिल्म में शाहरुख का डबल रोल था। नवलगढ़ में स्थापित पहेली एक भूत और एक नवविवाहित महिला की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। रेगिस्तान और कठपुतलियों से ऊंट दौड़ तक इस फिल्म के कई भाग राजस्थान में शूट किए गए। इस फिल्म की शूटिंग चंद बाओरी, नारायण निवास पैलेस, फतेहपुर शेखावती बावड़ी, शेखावती क्षेत्र भूमि, के जयपुर, राजस्थान में हुई। 

 

PunjabKesari

 

एक पहेली लीला 

 

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी का फिल्म "एक पहेली लीला" में लोगों को एक अलग ही अवतार देखने को मिला। फिल्म में सनी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। फिल्म की शूटिंग मुंबई, लंदन और राजस्थान सहित अन्य स्थानों पर की गई। राजस्थान में, इसे दूरस्थ अंदरूनी और गांवों में फिल्माया गया था। जोधपुर में, गांवों के साथ फिल्म के कुछ गानों की शूटिंग रेत में की गई।इतना ही नही फिल्म को शुरु करने से पहले रेगिस्थान में एक गांव भी बनाया गया। 

 

PunjabKesari

 

बोल बच्चन

 

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की स्टारर मूवी "बोल बच्चन" की शूटिंग जयपुर के चोमू पैलेस में हुई थी। चोमू पैलेस एक विरासत होटल है जो 300 साल पुराना है और इस पर शासकों के नेतृत्व में शानदार व्यतीत किया। 

 

PunjabKesari

 

प्रेम रतन धन पायो 

 

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" की शूटिंग राजस्थान और गुजरात के एक महल में की गई। फिल्म के गानों को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में सभी स्टार्स की ठाठ-बाट एकदम महाराजाओं जैसी थी। 

 

PunjabKesari

 

हम साथ साथ हैं

 

बॉलीवुड की पॉपुलर फैमिली ड्रामा फिल्म "हम साथ साथ है" को भला कौन भूल सकता हैं। इस फिल्म को फैंस जितनी बार भी देख लें कम है। फिल्म में सलमान की मासूमीयत भरी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया। फिल्म के कुछ हिस्सों को मुंबई के स्टूडियो में शूट किया गया तो कुछ राजस्थान में फिल्माए गए थे। फिल्म का फेमस गाना 'म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर' को जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में फिल्माया गया। 

 

PunjabKesari

 

जोधा अकबर

 

बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोधा अकबर' को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। वहीं इस फिल्म के लोकेशन को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर के हवामहल और अरगह शरीफ में हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!