प्राइम वीडियो की 'अग्नि' की स्टार-स्टडेड प्रीमियर नाइट रही शानदार

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 05 Dec, 2024 02:07 PM

the star studded premiere night of prime video agni

प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ड्रामा फिल्म 'अग्नि' के लिए एक भव्य प्रीमियर का आयोजन किया। इस मौके पर फिल्म के कलाकार और क्रू मेंबर अपने सबसे आकर्षक और रंगीन परिधानों में नजर आए।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ड्रामा फिल्म 'अग्नि' के लिए एक भव्य प्रीमियर का आयोजन किया। इस मौके पर फिल्म के कलाकार और क्रू मेंबर अपने सबसे आकर्षक और रंगीन परिधानों में नजर आए। यह आयोजन फिल्म की ग्लोबल प्रीमियर से पहले आयोजित किया गया था। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों और खास मेहमानों ने इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और इस इवेंटफुल ड्रामा के प्रति अपना समर्थन और प्रशंसा जताई।

फिल्म के प्रीमियर में मुख्य कलाकार प्रतीक गांधी और दिव्येंदु के साथ-साथ सायामी खेर, सई तम्हंकर, जीतेन्द्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह, तथा निर्देशक राहुल ढोलकिया मौजूद रहे। इसके अलावा, मशहूर हस्तियां जैसे हंसल मेहता, जॉनी लीवर और उनके बेटे जेसी लीवर, डिनो मोरिया, मकरंद देशपांडे, प्रिया बापट, अभिषेक बनर्जी, गौरव कपूर, अंजुम शर्मा, ईशा तलवार, हर्षिता गौर, अक्षरा हासन और कई अन्य ने भी इस स्क्रीनिंग में शिरकत की।

'अग्नि' भारत में पहली बार दमकल कर्मियों के जीवन और उनके वीरता भरे संघर्ष को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करती है। यह फिल्म उनके निडर जज्बे, सम्मान और बलिदान को सलाम करती है। कहानी एक ऐसे शहर की है जो रहस्यमयी आगजनी की घटनाओं से त्रस्त है। यह हालात विठ्ठल (प्रतीक गांधी द्वारा निभाया गया किरदार) और उनके साले समित (दिव्येंदु द्वारा निभाया गया किरदार), जो एक होशियार पुलिस अधिकारी हैं, को इन घटनाओं के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मजबूर कर देते हैं।

दर्शकों को इस फिल्म में दमकल कर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन और संघर्ष की रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी। साथ ही, यह फिल्म विठ्ठल के अपनी कम्युनिटी और परिवार में सम्मान पाने की व्यक्तिगत लड़ाई को भी गहराई से उजागर करती है।

'अग्नि' का प्रीमियर 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!