Edited By Smita Sharma, Updated: 16 May, 2021 12:49 PM
एक्ट्रेस हिना खान के लिए अप्रैल का महीना काफी मुश्किल भरा रहा। 20 अप्रैल को हिना के पिता असलम खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हिना के पिता का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ। हिना को अपने पिता की मौत की जानकारी तब मिली जब वो कश्मीर में अपने...
मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान के लिए अप्रैल का महीना काफी मुश्किल भरा रहा। 20 अप्रैल को हिना के पिता असलम खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हिना के पिता का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ। हिना को अपने पिता की मौत की जानकारी तब मिली जब वो कश्मीर में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं। पिता के निधल की खबर मिलते ही एक्ट्रेस मुंबई लौट आई थी।
वहीं पिता के निधन के अगले दिन ही वह कोरोना पाॅजिटिव हो गई। हिना पापा के यूं चले जाने से काफी सदमे में हैं। हाल ही में हिना ने एक बार फिर अपना दर्द बयां किया। हिना ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा-'जितना ज्यादा इसके बारे में सोचा उतनी ही तकलीफ होती है। मेरा कुछ भी करने का मन नहीं करता और ना ही किसी से बातचीत करने का मन करता है। मैं थोड़ा समय लेना चाहूंगी। कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें टाला नहीं जा सकता इसके बावजूद मैं थोड़ा समय लेना चाहती हूं।'
हिना ने आगे कहा-'मेरे माता-पिता एक बेहतरीन कपल थे। मैं शादी में भरोसा करती हूं इसका कारण भी मेरे पैरेंट्स ही हैं। मैंने उनके झगड़े, एक दूसरे के लिए चाह और एक दूसरे के लिए प्यार देखा है। मैं हमेशा से दुआ करती हूं कि जब भी मेरा पति हो तो वो मेरे पिता जैसा हो। वो हर चीज में परफेक्ट थे।'
हाल में हिना ने खुलासा किया था कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है हालांकि उन्हें अभी भी कुछ खांसी थी और छाती पर भारीपन महसूस हो रहा था। हिना ने इंस्टाग्राम चैट में कहा- 'मैं ठीक हूं, लेकिन मुझे लगता है कि श्रीनगर से लौटते समय मैंने वाकई में कोई सावधानी नहीं बरती थी। मैं होश में नहीं थी, इसलिए ये सब हुआ। भगवान का शुक्र है कि मेरे परिवार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। '