Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 27 Jun, 2023 12:48 PM
इस बार इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर कोई खान या कोई बॉवीलुड स्टार नहीं, बल्कि एक साउथ के सुपर स्टार हैं।
मुंबई। इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और आमीर खान जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है। लेकिन अब इस लिस्ट में साउथ के एक सुपरस्टार का नाम भी शामिल हो गया है।
इस बार इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर कोई खान या कोई बॉवीलुड स्टार नहीं, बल्कि एक साउथ के सुपर स्टार हैं। जी हम बात कर रहें हैं, थलापति विजय की। इस बार का हाईएस्ट पेड एक्टर का खिताब थलापति विजय ने अपने नाम कर लिया है।
खबरों की माने तो एक्टर पहले अपनी एक फिल्म का 100 करोड़ लेते थें, मगर जैसे जैसे एक्टर की डिमांड बढ़ रही है तो विजय ने अपनी फीस 100 से 200 करोड़ कर दी है। फिलहाल विजय अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहें हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोजेक्ट का नाम फिलहाल के लिए 'थलापति 68' रखा गया है, जिसके लिए एक्टर ने 200 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
अगर यह बात सच है तो, ऐसा करने वाले विजय भारत के पहले एक्टर होंगे। एक्टर की अपकमिंग फिल्म का नाम 'थलापति 68' इसीलिए रखा गया है क्योंकि ये विजय की 68वीं फिल्म है।