Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jan, 2021 03:21 PM
राजनीतिक पार्टी अन्नाद्रमुक के संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की आज 104वीं जयंती है। पूरा राजनीतिक जगत एमजीआर को उनकी जंयती के मौके पर श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं बॉलीवुड जगत के हस्तियां भी उन्हें इस मौके पर नमन कर रही...
बॉलीवुड तड़का टीम. राजनीतिक पार्टी अन्नाद्रमुक के संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की आज 104वीं जयंती है। पूरा राजनीतिक जगत एमजीआर को उनकी जंयती के मौके पर श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं बॉलीवुड जगत के हस्तियां भी उन्हें इस मौके पर नमन कर रही हैं। इसी बीच फिल्म ‘थलाइवी’ के मेकर्स ने भी एक वीडियो रिलीज़ कर भारत रत्न एम जी रामचंद्रन को ट्रिब्यूट दिया है।
कंगना रनौत ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में तस्वीरो के जरिये फिल्मों और राजनीतिक जगत में एमजीआर के 50 साल के शानदार सफर को दिखाया गया है। साथ ही ‘थलाइवी’ में एमजीआर का रोल प्ले करने जा रहे एक्टर अरविंद स्वामी का भी फर्स्ट लुक शेयर किया है। जहां कंगना और अरविंद स्वामी की एक ही फ्रेम में गजब केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
इस तस्वीर के ज़रिये उस दौर को दिखाया गया है जब जयललिता और एमजीआर दोनों सुपरस्टार्स थे और अपने फैंस के दिलों पर राज किया करते थे।
वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'एम जी रामचंद्रन की 104वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।'
बता दें कंगना जल्द ही फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म हिन्दी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ए.एल.विजय ने किया है।