'स्क्रिप्टेड हैं रियलिटी शोज' टेरेंस लुईस ने खोली पोल, TRP के किए  क्रिएट होते हैं फेक मोमेंट

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 11:06 AM

terence lewis makes shocking confession about reality shows being scripted

इंडियन रियालिटी शोज लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं इन शोज को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं कि सारे शोज स्क्रिप्टेड होते हैं। स्टेज पर कंटेस्टेंट्स से लेकर जज तक के सारे मोमेंट जानबूझकर सिर्फ टीआरपी के लिए बनाए जाते हैं। वहीं अबकई...

मुंबई: इंडियन रियालिटी शोज लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं इन शोज को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं कि सारे शोज स्क्रिप्टेड होते हैं। स्टेज पर कंटेस्टेंट्स से लेकर जज तक के सारे मोमेंट जानबूझकर सिर्फ टीआरपी के लिए बनाए जाते हैं। वहीं अबकई रियलिटी शोज को जज कर चुके कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने रियलिटी शोज के बारे में काफी कुछ बताया। उन्होंने बताया कि रियलिटी शो के मोमेंट कैसे स्क्रिप्टेड होते हैं और ये भी कहा कि उन्हें मोमेंट क्रिएट करने के लिए कहा जाता है।

PunjabKesari

 

इंटरव्यू के दौरान टेरेंस को दीपिका पादुकोण के साथ उनकी तस्वीर दिखाई गई जब एक्ट्रेस एक रियलिटी शो में पहुंची थीं। फोटो देखने के बाद कोरियोग्राफर ने बताया कि यह तस्वीर 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' की है। उन्होंने बताया कि दीपिका चेन्नई एक्सप्रेस को प्रमोट करने के लिए डांस रियलिटी शो में आई थीं।

PunjabKesari

टेरेंस लुईस ने शेयर किया- 'ये हमारी इच्छाएं नहीं होती है। बहुत से लोग सोचते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं लेकिन हमें एक मोमेंट बनाने के लिए कहा जाता है (हंसते हुए)। इसलिए जब आप कहते हैं 'चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं।' हां, यह स्क्रिप्टेड है। मेहमानों और कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत स्क्रिप्टेड होती है। डांस स्क्रिप्टेड नहीं है। डिसीजन स्क्रिप्टेड नहीं है। यह ईमानदार और सच है। टैलेंट स्क्रिप्टेड नहीं है और कमेंट्स स्क्रिप्टेड नहीं हैं लेकिन बाकी जो टेलीविजन पर अच्छा लगेगा और यह एक प्रोमो बनाएगा वो सब करवाया जाता है।'

टीआरपी के लिए क्रिएट होते हैं फेक मोमेंट

दीपिका पादुकोण के साथ वायरल डांस को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज पर एक ड्रामा क्रिएट करने के लिए कहा गया था। एक्ट्रेस को इस बारे में पता नहीं था जिस वजह से उन्हें स्टेज पर ही कुछ वैसा क्रिएट करना पड़ा था। टेरेंस कहते हैं कि टीवी में टाइम और बजट दोनों ही नहीं होता है। 

PunjabKesari

टेरेंस से एक्ट्रेसेस को लाने के लिए कहा गया

कई बार रियलिटी शोज में टेरेंस को एक्ट्रेसेस को स्टेज पर लाने में मदद करते हुए दिखाया जाता है। जब इस बारे में पूछा गया, तो कोरियोग्राफर ने बताया कि यह 'पूरी तरह से स्क्रिप्टेड' है। टेरेंस ने कहा- 'मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। 8 साल के जजमेंट में मैंने कभी किसी को नहीं बुलाया और कहा 'प्लीज मैम'।'

उन्होंने आगे कहा-'यह कहना बहुत दुखद है लेकिन दर्शकों की संख्या में सबसे अधिक बढ़ोतरी तब हुई थी जब हम यह सब मस्ती कर रहे थे। इसलिए अब दर्शकों को दोषी ठहराया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें यह पसंद है। इसलिए यह स्क्रिप्टेड है।'


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!