नितिन कुमार सत्यपाल का निधन:पार्क गई थी बीवी-बेटी लौटी तो पंखे से लटकी मिली 35 के टीवी एक्टर की लाश

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Nov, 2024 09:35 AM

television actor nitin kumar satyapal singh commit suicide

टीवी एक्टर नितिन कुमार सत्यपाल को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि नितिन कुमार सत्यपाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है, जिसने पूरी टीवी इंडस्ट्री को तगड़ा झटका दिया है।हाल ही टीवी एक्टर नितिन चौहान...

मुंबई: टीवी एक्टर नितिन कुमार सत्यपाल को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि नितिन कुमार सत्यपाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है, जिसने पूरी टीवी इंडस्ट्री को तगड़ा झटका दिया है।हाल ही टीवी एक्टर नितिन चौहान अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे और  नितिन कुमार सत्यपाल की सुसाइड की खबर ने सबको चौंता दिया है। 35 साल के  एक्टर ने यशोधम एरिया में स्थित अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटककर जान दे दी।

नितिन कुमार सत्यपाल की पत्नी ने बताया कि वह बेटी को लेकर पार्क गई थीं, लेकिन जब घर वापस लौटीं तो गेट अंदर से बंद था। पत्नी ने दरवाजा बार-बार खटखटाया पर कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में पत्नी ने शोर मचाया। किसी तरह वह फ्लैट के अंदर घुसीं और फिर जो नजारा दिखा उसने उनके होश उड़ा दिए। पत्नी ने सामने नितिन कुमार को फांसी के फंदे से लटके हुए पाया। एक्टर का परिवार सदमे में है और पुलिस ने एक्सिडेंटल मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आधिकारिक बयान में बताया कि नितिन कुमार सत्यपाल डिप्रेशन में थे। वह कई साल से डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे। वह काम न मिल पाने की वजह से दुखी थे। कई साल से नितिन कुमार को न तो फिल्मों में काम मिल रहा था और ना ही टीवी में।

पुलिस के मुताबिक, इसी वजह से नितिन कुमार सत्यपाल डिप्रेशन में रहने लगे। इससे उबरने के लिए वह थैरेपी और दवाइयां भी ले रहे थे, पर कोई सफलता नहीं मिली। आखिरकार नितिन कुमार सत्यपाल ने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!