Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 11:26 AM

भारत अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है। 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत और ऑस्ट्रिलया की दमदार परफॉर्मेंस ने क्रिकेट प्रेमियों को उनकी सीट से बांधे रखा लेकिन जैसे ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस...
मुंबई: भारत अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है। 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत और ऑस्ट्रिलया की दमदार परफॉर्मेंस ने क्रिकेट प्रेमियों को उनकी सीट से बांधे रखा लेकिन जैसे ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया। इस जीत ने देशवासियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। फिल्म और टीवी स्टार्स भी झूम उठे और टीम इंडिया को बधाई दी है।
अजय देवगन
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखाृ 'फाइनल्स में पहुंच गए और वो भी स्टाइल में। 2023 विश्व कप से हम जो मुक्ति चाहते थे, वह मिल गई है और वो कितने कमाल तरीके से। चैंपियन बनने के एक कदम और करीब।'

अथिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी-फाइनल में अथिया के पति केएल राहुल नॉट आउट रहे थे। अथिया ने टीम इंडिया की जश्न मनाते हुए तस्वीर शेयर की और केएल राहुल भी टैग किया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा
आफताब शिवदासानी
आफताब शिवदासानी ने स्टेडियम से तस्वीरें शेयर कर, इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट किया, और लिखा- इंडिया अब फाइनल में।

अली गोनी
टीवी एक्टर अली गोनी ने ट्वीट किया, 'कर दिया इनको भी ठंडा फाइनली। किंग कोहली है तो मुमकिन है।'