Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 10:31 AM

वक़्त की एक ख़ास बात है अच्छा हो या बुरा, ये बदलता जरूर है। अच्छा समय भी ज्यादा देर नहीं रहता और बुरा वक्त भी कुछ कष्ट देने के बाद पल भर ओझल हो ही जाता है। ऐसा ही कुछ इंडिया टीम के साथ भी हुआ। 19 नवंबर को जब टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल में हार का...
मुंबई: वक़्त की एक ख़ास बात है अच्छा हो या बुरा, ये बदलता जरूर है। अच्छा समय भी ज्यादा देर नहीं रहता और बुरा वक्त भी कुछ कष्ट देने के बाद पल भर ओझल हो ही जाता है। ऐसा ही कुछ इंडिया टीम के साथ भी हुआ। 19 नवंबर को जब टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था हर एक भारतीय खिलाड़ी की आंखों में आंसू थे। हार का गम इतना था विराट कोहली कैमरे की परवाह किए बिना पत्नी अनुष्का को गले लगा लिया था। लेकिन पूरे 1 साल 3 महीने और 13 दिन बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया टीम से हार का बदला लिया।
जी हां, 4 मार्च को टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार का बदला लेते हुए कंगारू टीम को 4 विकेट से मात दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारत की जीत के पीछे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ था।

उन्होंने 265 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 84 रन की अहम पारी खेली। अगर विराट एक एंड से संभलकर नहीं खेलते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। इस जीत के बाद वाइफ अनुष्का के सामने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया।
ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ गई। सारे खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे को गले लगाने लगे। विराट कोहली ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया लेकिन इन सारी चीजों के बीच कोहली अनुष्का को नहीं भूले।

जब वे ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले तो स्टैंड्स में अनुष्का शर्मा की ओर झांकते हुए उन्होंने विक्ट्री का सेलिब्रेशन किया। अनुष्का ने भी इस खुशी के मौके पर उनका पूरा साथ दिया।सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

84 रन किसी शतक से कम नहीं
जब विराट कोहली आउट होकर वापसी पविलियन की ओर जा रहे थे तो अनुष्का और विकास उनके लिए स्टैंड्स में खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। उनके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान थी कि जैसे वे कह रहे हों कि हमें तुम पर गर्व है विराट। अनुष्का और विकास के इस रिएक्शन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।