हिप सर्जरी के बाद एक पैर लंबा...जीना नहीं चाहती थी तनाज ईरानी,बोलीं-'व्हीलचेयर से रेंगकर बेड तक जा पाती थी'

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Dec, 2024 10:56 AM

tannaz irani opened up about painful journey through hip replacement surgery

टीवी और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी तनाज ईरानी  लंबे समय से बीमार चल रही हैं। वो रह-रहकर अपने दिल का दर्द बयां करती रहती हैं।  तनाज ने हाल ही में अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल फेज के बारे में बात करते हुए याद किया। एक्ट्रेस ने  ने...

मुंबई: टीवी और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी तनाज ईरानी  लंबे समय से बीमार चल रही हैं। वो रह-रहकर अपने दिल का दर्द बयां करती रहती हैं।  तनाज ने हाल ही में अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल फेज के बारे में बात करते हुए याद किया। एक्ट्रेस ने  ने अपनी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान अपने दर्दनाक सफर के बारे में बताया, जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा- 'मुझे 2021 में चलने में समस्या थी। मैं सोच रही थी कि क्या यह सिर्फ एक पैच है या शायद मेरा वजन बहुत अधिक बढ़ गया है और मैं एक वैद्य के पास जाने के बारे में सोच रही थी। मैं सोचती रही 'इस बैक में क्या खराबी है?' मैं इससे बेहतर नहीं हो सकी क्योंकि मुझे लगा कि मेरा वजन बहुत बढ़ रहा है इसलिए मैं एमएमए में शामिल हो गई जिससे समस्या की गंभीरता बढ़ गई। मैंने जाकर अपनी पीठ की जांच कराई, मुझे लगा कि मेरी रीढ़ की हड्डी में कुछ गड़बड़ है और लगभग तीन साल तक मैंने यही इलाज किया।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे कहा-'मेरी पीठ ठीक हो गई लेकिन मैं अभी भी अपने पैर पर वजन नहीं डाल सकी। फिर मैं लंगड़ाकर चलने लगी और वह भी बहुत अजीब तरीके से। फिर मुझे कुछ एमआरआई करानी पड़ी क्योंकि अजीब हरकतों के कारण मेरे घुटने जवाब देने लगे थे। तब तक, मेरे शरीर में सब कुछ खत्म हो चुका था-मेरी टखने, घुटने और पीठ सबकुछ।'

एक्ट्रेस ने विदेश में छुट्टियां बिताईं जहां उन्हें व्हीलचेयर पर निर्भर रहना पड़ा था। उन्होंने कहा कि जब भी वह शाम को बाहर जाती थीं तो तेज दर्द के साथ रेंगते हुए अपने कमरे में वापस आ जाती थीं। वह हमेशा दर्दनिवारक दवाएं लेती रहती थी।

PunjabKesari

आख़िरकार तनाज की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई। उन्होंने कहा- 'सर्जरी के बाद जब उन्होंने मुझे खड़ा किया तो मुझे एहसास हुआ कि एक पैर दूसरे से लंबा था और मैं पूरी तरह से घबरा गई। मैं ज़ोर से नहीं बल्कि पूरे दिल से चिल्लाई। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि पूरी जिंदगी मुझे ऐसे ही चलना पड़ेगा। मुझे लगा कि यह एक मजाक है जो कोई मेरे साथ कर रहा है। मैं अब और जीना भी नहीं चाहती थी।'

 

बता दें कि तेनाज 'कहो ना प्यार है', 'हमारा दिल आपके पास है' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा तेनाज कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। 
 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!