Edited By suman prajapati, Updated: 27 Sep, 2024 12:48 PM
'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' सॉन्ग फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कानूनी विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र की साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस को अवैध...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' सॉन्ग फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कानूनी विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र की साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस को अवैध स्ट्रीमिंग आईपीएल 2023 से जुड़े एक मामले में यह समन जारी किया है। ये मामला फेयर प्ले एप का है। जिसकी वजह से वायकॉम 18 को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। अब इसी मामले में तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दरअसल, तमन्ना भाटिया ने स्ट्रीमिंग एप फेयर प्ले को प्रमोट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र सेल अदाकारा तमन्ना भाटिया से इस बारे में जानना चाहती है कि आखिर तमन्ना भाटिया को इस प्रमोशन के लिए कितने पैसे और किस माध्यम से हासिल हुए थे। फेयरप्ले के खिलाफ वायकॉम 18 ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उन पर आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग का आरोप है। जिससे वायकॉम को करोड़ों रुपयों का घाटा हुआ है।ॉ
इससे पहले महाराष्ट्र की साइबर सेल ने इस मामले में फिल्म स्टार संजय दत्त को भी समन किया था। उन्हें पूछताछ के लिए 23 अप्रैल को बुलाया गया था। हालांकि संजय दत्त इस मामले में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। उन्होंने जांच एजेंसी से आगे की तारीख और समय मांगा। जब वो अपनी रिकॉर्डिंग और अपना बयान दर्ज करा सकें। उन्होंने कहा कि क्योंकि वो देश में नहीं हैं। इसलिए उन्हें आगे की तारीख और वक्त दिया जाए।