Edited By suman prajapati, Updated: 08 Apr, 2022 05:02 PM

तापसी पन्नू जहां एक बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, वहीं वह अपने परिवार की चहेती बेटी भी है, जो अपनी फैमिली का खूब ख्याल रखती हैं। तापसी अपनी बहन शगुन पन्नू के बेहद करीब हैं और साथ उसके अक्सर जबरदस्त बॉन्डिंग शेयर करती नजर आती...
बॉलीवुड तड़का टीम. तापसी पन्नू जहां एक बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, वहीं वह अपने परिवार की चहेती बेटी भी है, जो अपनी फैमिली का खूब ख्याल रखती हैं। तापसी अपनी बहन शगुन पन्नू के बेहद करीब हैं और साथ उसके अक्सर जबरदस्त बॉन्डिंग शेयर करती नजर आती हैं। आज तापसी की बहन का बर्थडे है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने उनके लिए खास पोस्ट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
तापसी ने अपनी शगुन संग इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बहनें ढलते सूरज में तालाब के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों की पीठ दिखाई दे रही है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''आपके जन्मदिन पर मुझे आशा है कि मैं हमेशा और हमेशा के लिए मेरे बगल में अपनी सनशाइन के साथ धूप देख सकूं! हैप्पी बर्थडे पुची!!!''

तापसी का बहन के लिए किया गया ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और फैंस कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

काम की बात करें तो तापसी पन्नू को आखिरी बार फिल्म लूप लपेटा में देखा गया था। अब उनकी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू है।