Edited By suman prajapati, Updated: 20 Dec, 2024 01:59 PM
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और अर्सलान गोनी बी-टाउन इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों खास मौके एक दूसरे के लिए प्यार जताने का मौका नही छोड़ते। आज बॉयफ्रेंड अर्सलान के 38वें जन्मदिन पर सुजैन ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और अर्सलान गोनी बी-टाउन इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों खास मौके एक दूसरे के लिए प्यार जताने का मौका नही छोड़ते। हाल ही में बॉयफ्रेंड अर्सलान के 38वें जन्मदिन पर सुजैन ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
अर्सलान के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों की तस्वीरों का एक वीडियो को शेयर करते हुए सुजैन ने कैप्शन में लिखा, "मैं जीवन भर बस यही चाहती हूं... आप... बहुत-बहुत मुबारक हो, मेरे जान, मेरे प्यार, आपने मुझे इस ग्रह की सबसे खुश महिला बना दिया है। हर एक दिन। मैं कामना करती हूं और जानती हूं कि आपके जीवन के सबसे अच्छे समय और वर्ष अभी से शुरू हो रहे हैं। अनंत तक और उससे भी आगे, मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं और उससे भी ज्यादा।"
सुजैन के इस प्यार भरे पोस्ट पर अर्सलान गोनी ने जवाब देते हुए लिखा, "शुक्रिया मेरा प्यार, मैं तुम्हें सिर्फ क्रिसमस के लिए नहीं चाहता हूं।" इसके अलावा, सुजैन के एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन ने भी इंस्टाग्राम पर कमेंट किया और लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त।" इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर, फरहान अख्तर और सीमा किरण सजदेह ने भी अर्सलान को जन्मदिन की बधाई दी।
गौरतलब है कि सुजैन खान ने अर्सलान गोनी के अलावा अपने 46वें जन्मदिन पर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ भी पार्टी की थी। इससे यह साफ हो जाता है कि सुजैन और ऋतिक के बीच तलाक के बाद भी एक मजबूत दोस्ती बनी हुई है।