पत्नी की इस सफलता पर अक्षय कुमार ने किया प्यार भरा पोस्ट, कहा - मुझे अपनी ट्रॉफी वाइफ पर गर्व है

Edited By Rahul Rana, Updated: 09 Dec, 2024 06:15 PM

akshay kumar made a loving post on twinkle khanna s success

अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को उनके हाल ही में जीते गए "क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड 2024" के लिए बधाई दी। ट्विंकल ने अपने बुक "वेलकम टू पैराडाइज" के लिए यह अवार्ड जीता, और अक्षय ने मजाक करते हुए उन्हें अपनी 'ट्रॉफी वाइफ' कहा।

बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर अपने रिश्ते के जरिए बड़े गोल्स देते हैं। दोनों हमेशा एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और सोशल मीडिया पर कभी मजेदार तो कभी प्यारे पोस्ट्स के जरिए एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना की किताब 'वेलकम टू पैराडाइज' को पुरस्कार मिलने पर गर्व व्यक्त किया।

ट्विंकल खन्ना ने 'वेलकम टू पैराडाइज' किताब के लिए क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड 2024 के पॉपुलर फिक्शन कैटेगरी में पुरस्कार जीता। इस पर अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्विंकल को बधाई देते हुए मजाकिया अंदाज में उन्हें 'ट्रॉफी वाइफ' कहा। उन्होंने ट्विंकल के पोस्ट को री-शेयर किया, जिसमें वह अपनी हाल ही में जीती हुई ट्रॉफी को गर्व से दिखा रही थीं। इसके साथ अक्षय ने लिखा, 'मेरी ट्रॉफी वाइफ- लिट्रली। क्रॉसवर्ड पॉपुलर चॉइस अवार्ड विजेता पर गर्व है।'

PunjabKesari

ट्विंकल खन्ना अपनी किताबों ‘मिसेज फनीबोन्स’, ‘द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ और ‘पायजामाज आर फॉरगिविंग’ के लिए बेस्ट-सेलिंग लेखक हैं। उनकी किताब 'वेलकम टू पैराडाइज' दिसंबर 2023 में प्रकाशित हुई थी। हाल ही में, ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी जीत का जश्न मनाया। उन्होंने लिखा, 'कल रात, वेलकम टू पैराडाइस ने क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड 2024 पॉपुलर फिक्शन कैटेगरी में जीता और मैंने इसका जश्न मनाने का फैसला किया। एक hampers में चॉकलेट केक था। मैंने एक टुकड़ा काटा और उसे कॉफी टेबल पर रख दिया। जब मैं वापस आई तो देखा कि मिस्टर जीव्स ने उसे खा लिया था। इसके बाद मुझे रात को उसे वेेट के पास लेकर जाना पड़ा ताकि मेरा 'जश्न' उसका पेट से निकाला जा सके। यह सिर्फ मेरे साथ ही होता है, इसलिए मेरी कहानियां कभी खत्म नहीं होती। मिस्टर जीव्स थोड़ा थक गए हैं, लेकिन ठीक हैं, और मैं भी।'

ताहिरा कश्यप ने ट्विंकल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अद्भुत! मेरी दोस्त को बधाई! और बहुत कुछ, क्योंकि मिस्टर जीव्स तो जाहिर तौर पर जानते हैं कि कैसे जश्न मनाना है!'

ट्विंकल खन्ना का फिल्मी करियर

ट्विंकल खन्ना ने 1995 में राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बारसात' से बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन 2001 में अक्षय कुमार से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी, क्योंकि उन्हें अब अभिनय में मजा नहीं आता था। अब वह एक बेस्ट-सेलिंग लेखिका बन चुकी हैं और पिछले साल उन्होंने गोल्डस्मिथ, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से फिक्शन राइटिंग में मास्टर डिग्री पूरी की।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!