Edited By suman prajapati, Updated: 29 Aug, 2025 05:15 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस साल गणेश चतुर्थी को बेहद पारंपरिक और पारिवारिक अंदाज में मनाया। उन्होंने अपने पति डैनियल वेबर और तीनों बच्चों निशा, आशेर और नूह के साथ मिलकर घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया। इस खास मौके की तस्वीरें सनी ने अपने...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस साल गणेश चतुर्थी को बेहद पारंपरिक और पारिवारिक अंदाज में मनाया। उन्होंने अपने पति डैनियल वेबर और तीनों बच्चों निशा, आशेर और नूह के साथ मिलकर घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया। इस खास मौके की तस्वीरें सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
ट्रेडिशनल अवतार में नजर आया पूरा परिवार
त्योहार के मौके पर सनी लियोनी का पूरा परिवार ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आया। सनी ने ब्राइट येलो कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। उनके पति डैनियल सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए। बच्चों ने भी पारंपरिक पोशाकें पहनीं – बेटे नूह और आशेर ने सफेद कुर्ता-पायजामा और बेटी निशा ने गोल्डन ड्रेस पहने क्यूट दिखीं।

घर में हुआ सुंदर डेकोरेशन
सनी ने तस्वीरों के जरिए गणपति स्थापना के समय के पूरे माहौल को फैंस से शेयर किया। घर को फूलों से सजाया गया और गणेश जी की मूर्ति एक खूबसूरत पृष्ठभूमि में स्थापित की गई थी। तस्वीरों में सनी अपने बच्चों और पति के साथ गणेश जी के सामने खड़ी दिख रही हैं।

बच्चों को मूर्ति के पास दीयों की सजावट करते हुए भी देखा जा सकता है। सनी के बच्चे ज़मीन पर बैठकर पूजा की सजावट भी करते नजर आए।

सनी लियोनी की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर फैंस का खूब सारा प्यार मिल रहा है। फैंस ने न केवल उन्हें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं बल्कि उनकी फैमिली बॉन्डिंग और श्रद्धा की भी तारीफ की।