Edited By suman prajapati, Updated: 12 Aug, 2023 04:39 PM
'इमली' से फेमस हुईं सुम्बुल तौकीर खान के पिता तौकीर हसन खान ने पिछले महीने तलाकशुदा निलोफर से दूसरा निकाह किया था। निलोफर को पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे सुम्बुल के पिता ने शादी के बाद अपना लिया। वहीं सुम्बुल और उनकी बहन ने भी अपने सौतेली बहन को...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'इमली' से फेमस हुईं सुम्बुल तौकीर खान के पिता तौकीर हसन खान ने पिछले महीने तलाकशुदा निलोफर से दूसरा निकाह किया था। निलोफर को पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे सुम्बुल के पिता ने शादी के बाद अपना लिया। वहीं सुम्बुल और उनकी बहन ने भी अपने सौतेली बहन को दिल से अपना माना। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली संग मिलकर सौतेली बहन इजरा का बर्थडे सेलिब्रेट किया और सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
तौकीर हसन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में सुम्बुल अपने पापा, बहन और दोस्तों के साथ दिख रहो हैं। दूसरी फोटो में इजरा अपने बर्थडे केक के साथ नजर आ रही हैं।
वहीं, तीसरी फोटो में सानिया और सुम्बुल, इजरा के साथ बर्डे कैप पहने हुए हैं और चौथी फोटो में इजरा पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों में सुम्बुल अपनी सौतेली बहन संग खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं।
वहीं, कैप्शन में तौकीर हसन ने लाडली के लिए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे इजरा बेटा। महकती रहे तू गुलों की तरह और चहकती रहे बुलबुलों की तरह।'
बता दें, सुम्बुल तौकीर खान के पापा ने जुलाई में निकाह किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने अपनी बहन सानिया के साथ मिलकर पापा को इस चीज के लिए मनाया था। हालांकि, तौकीर ने अभी तक अपनी पत्नी का चेहरा तो नहीं दिखाया लेकिन बेटी की फोटो शेयर करते रहते हैं।