कथित बॉयफ्रेंड सुकेश ने बेबी Jacqueline को बर्थडे गिफ्ट किया प्राइवेट यॉट, वायनाड पीड़ितों को दान किए 15 करोड़

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Aug, 2024 06:01 PM

sukesh gifts private yacht to jacqueline donated 15 crores to wayanad victim

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए महाठग सुकेश चंद्रशेखर का प्यार छिपा नही हैं। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में कैद होने के बावजूद भी वह अपनी लेडीलव के नाम ख़त भेजता रहता है और उसके लिए अपना प्यार जाहिर करता रहता है। अब हाल ही में...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए महाठग सुकेश चंद्रशेखर का प्यार छिपा नही हैं। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में कैद होने के बावजूद भी वह अपनी लेडीलव के नाम ख़त भेजता रहता है और उसके लिए अपना प्यार जाहिर करता रहता है। अब हाल ही में सुकेश ने जैकलीन के बर्थडे पर नया लेटर भेजा है और उन्हे एक कीमती यॉट गिफ्ट किया है। 

 

 


दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस का आज बर्थडे है और वह 11 अगस्त को 39 साल की हो गई हैं। ऐसे में वह एक्ट्रेस के नाम लव लेटर लिखने से कैसे पीछे रह सकता है।  

PunjabKesari

 

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लव लेटर में लिखा, "लव यू माय जान। बेबी जैसा मैं हमेशा कहता हूं कि लोग हर साल बड़े होते हैं, लेकिन आप हर दिन जवान हो रहे हो, हर साल पहले से ज्यादा खूबसूरत हो रहे है। बेबी, यह मेरा साल का फेवरेट सेलिब्रेशन होता है। मैं आपको सेलिब्रेट करना का इंतजार कर रहा हूं। हम एक साथ जश्न मनाए बिना इस सेलिब्रेशन का एक और साल मनाएंगे, हालांकि हमारे विचार और हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं, चाहे हम एक-दूसरे से कितने भी दूर हों।"

 

सामाजिक कार्यों में इंट्रेस्ट रखने वाली जैकलीन के लिए सुकेश ने वायनाड पीड़ितों को 15 करोड़ रुपये दान किए हैं और यह भी बताया कि उसने उन्हें वही यॉट गिफ्ट किया है, जो उन्होंने 2021 में फाइनल किया था। सुकेश ने लिखा, "आपके साथ नौकायन करने का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही मैं वादा करता हूं कि कोई भी इसे मुझसे नहीं छीन सकता क्योंकि यह सब टैक्स चुकाया गया है और पूरी तरह से लीगल है।"

अपने वादे मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के उन 100 फैंस को आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) गिफ्ट किया है, जिन्होंने उनका गाना यिमी यिमी हिट बनाया है। 
बता दें, इससे पहले भी सुकेश कई बार जेल से जैकलीन के लिए अपने प्यार का इज़हार कर चुका है। दोनों की काफी समय पहले कोजी तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। हालांकि, जैकलीन ने सुकेश को डेट करने की खबरों को हमेशा खारिज किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!