Edited By Shivani Soni, Updated: 09 Sep, 2024 06:59 PM
फेमस एक्ट्रेस शबाना आज़मी और सैयामी खेर हाल ही में कनाडा के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ अल्बर्टा में अपनी फिल्म 'घूमर' की खास स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।
मुंबई: फेमस एक्ट्रेस शबाना आज़मी और सैयामी खेर हाल ही में कनाडा के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ अल्बर्टा में अपनी फिल्म 'घूमर' की खास स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।
बता दें, फिल्म की रिलीज़ को एक साल हो चुका है, लेकिन 'घूमर' की कहानी और अभिनय अब भी दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रहे हैं। फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग यह दिखाती है कि फिल्म का प्रभाव दर्शकों पर बना हुआ है।
इस दौरान एक्ट्रेस सैयामी खेर ने खुशी जताते हुए कहा, "घूमर मेरे लिए बहुत खास है। यह देखकर अच्छा लगता है कि फिल्म एक साल बाद भी चर्चा में बनी हुई है। इसकी ताकत और भावनात्मक जुड़ाव ने दर्शकों को छू लिया है। शबाना जी के साथ इस स्क्रीनिंग में शामिल होना और दर्शकों का प्यार देखना बहुत खुशी की बात है।"
फिल्म 'घूमर' का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है। यह फिल्म दृढ़ संकल्प, जुनून और मानवीय भावनाओं की कहानी बताती है। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में इसकी लगातार पहचान इस बात का प्रमाण है कि फिल्म प्रभावशाली और बड़े स्तर पर सराही जा रही है।