सोनम ने शेयर की डेटिंग के दौरान की फोटो, आनंद आहूजा के साथ बारिश का लुफ्त उठाती दिखीं एक्ट्रेस

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 30 Jan, 2023 02:24 PM

sonam shared a photo during dating the actress was seen enjoying the rain

सोनम कपूर ने अपने शुरुआती डेटिंग के दिनो से पति आनंद आहूजा के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की।

मुंबई। सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर आनंद आहूजा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की। उसने अपने शुरुआती डेटिंग दिनों से उनकी एक अनसीन फोटो पोस्ट की। उन्हें आनंद के साथ लंदन में अपना बेस्ट टाइम एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए उसने लिखा “I miss you and I miss this. Love you @anandahuja can’t wait to be together”।

फोटो में सोनम ने चेकर्ड ड्रेस के साथ लेदर पैंट और ब्लैक शूज पहने हैं। उसने एक बाउन कलर का बैकपैक कैरी किया। आनंद ने ग्रीन करल की स्वेटशर्ट और डार्क पैंट के साथ कैजुअल शूज पहने थे। दोनों ने एक छाता पकड़ रखा था और कैमरे को पोज देते हुए पीछे मुड़कर देखा। सोनम और आनंद ने लंदन में बारिश के मौसम का आनंद लेते हुए अपनी फोटो क्लिक करवाई।

आनंद ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, " One of our first / suuuper early pics together! 7 years ago now, right?।"

 

मई 2018 में शादी करने से पहले सोनम और आनंद आहूजा ने कुछ साल डेट किया था। दोनों ने अपने पहले बच्चे बेटे वायु कपूर आहूजा का पिछले साल अगस्त में स्वागत किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो फैंस सोनम को जल्द ही फिल्म ‘ब्लाइंड’ में देखेंगे। इसका निर्देशन शोम मखीजा ने किया है। फिल्म में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे लीड रोल में हैं। फिल्म इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!