Edited By suman prajapati, Updated: 27 Mar, 2025 10:43 AM

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी और जल्द ही दोनों अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कहा कि जब दो लोग एक ही पेशे से जुड़े होते हैं, तो जिंदगी और आसान हो...
मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी और जल्द ही दोनों अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कहा कि जब दो लोग एक ही पेशे से जुड़े होते हैं, तो जिंदगी और आसान हो जाती है। हाल ही में सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में जहीर संग रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह अपने हर बड़े फैसले से पहले अपने पति से सलाह-मशवरा जरूर करती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने करियर से जुड़े हर छोटे-बड़े फैसले में जहीर इकबाल की राय लेती हैं। उन्होंने कहा, "हम दोनों एक ही प्रोफेशन में हैं, इसलिए हमें एक-दूसरे की राय और विचारों को समझने में आसानी होती है। मैं अपने हर प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट जहीर को सबसे पहले दिखाती हूं और उनकी राय लेती हूं। अगर कोई काम की मीटिंग भी होती है, तो मैं उसे इसके बारे में जरूर बताती हूं। इससे मुझे एक अलग नजरिया मिलता है और यह हमारी बॉन्डिंग को भी मजबूत बनाता है।"
सोनाक्षी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी और जहीर की दोस्ती बेहद दिलचस्प रही है। उन्होंने कहा, "जब हम डेटिंग कर रहे थे, तब हम सबसे अच्छे दोस्त बन गए थे। हम एक-दूसरे की बुराइयां भी करते थे और अपने दिल की हर बात खुलकर कहते थे। सच कहूं तो, जहीर के साथ प्यार में पड़ना बहुत आसान था, क्योंकि हमारी आपसी समझ बहुत मजबूत थी। सही इंसान के साथ, रिश्ते में स्थिरता और सहजता आ जाती है। हम किसी भी मुश्किल दौर से घबराते नहीं हैं और असहज बातचीत से बचने के बजाय उसे सुलझाने की कोशिश करते हैं।"

सोनाक्षी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने जहीर से पहली बार मुलाकात की थी, तो उन्हें तुरंत महसूस हो गया था कि वह उनके लिए ‘द राइट वन’ हैं। उन्होंने कहा- "मैंने जहीर से मिलने के एक हफ्ते के अंदर ही उसे अपने प्यार का इजहार कर दिया था। जहीर को लगा कि मैं पागल हो गई हूं या शायद मुझे प्यार की कमी महसूस हो रही थी। लेकिन हकीकत यह थी कि मैं अपने दिल की बात मान रही थी।"
सोनाक्षी ने यह भी खुलासा किया कि डेटिंग शुरू करने के एक महीने के अंदर ही उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह जहीर से शादी करना चाहती हैं।

बता दें, सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक दुनिया की नजरों से छुपाकर रखा था। डेटिंग के 7 साल बाद कपल ने अपने प्यार को शादी का नाम दे दिया और अब दोनों एक दूसरे के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय करते नजर आते हैं।