Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2025 11:57 AM

वेडिंग सीज़न में सिंगर Vilen उर्फ विपुल धनाकर ने भी अपनी सपनों की राजकुमारी से शादी रचा ली है। 16 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर की।विलेन ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत और ड्रीमी तस्वीरें पोस्ट कीं...
मुंबई: वेडिंग सीज़न में सिंगर Vilen उर्फ विपुल धनाकर ने भी अपनी सपनों की राजकुमारी से शादी रचा ली है। 16 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर की।विलेन ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत और ड्रीमी तस्वीरें पोस्ट कीं जिससे उनके फैंस सरप्राइज़ हो गए, लेकिन उनकी इस नई शुरुआत के लिए बेहद खुश और एक्साइटेड भी दिखे। तस्वीरों में विलेन और उनकी पत्नी शानदार ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। रोमांटिक और एस्थेटिक वाइब्स के साथ ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं।अपनी शादी के खास मौके पर विलेन (Vipul Dhanaker) ने शाही अंदाज़ में एंट्री ली।
उन्होंने सफेद शेरवानी पहनी, जिस पर सिल्वर और सफेद धागों से बारीक एम्ब्रॉयडरी की गई थी। यह लुक उनकी पर्सनैलिटी पर बेहद रॉयल और क्लासी लग रहा था। इसके साथ उन्होंने पगड़ी पहनी जिस पर मोती और कुंदन की कलगी ने चार चांद लगा दिए। वेल-ग्रूम्ड दाढ़ी और हेयरस्टाइल ने उनके पूरे लुक को और भी अट्रैक्टिव बना दिया। विलेन की दुल्हन दिव्या अपनी शादी के खास मौके पर पेस्टल पिंक लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।

उनका यह ब्राइडल अटायर नाज़ुक कढ़ाई और खूबसूरत एम्बेलिशमेंट्स से सजा था जो उन्हें एक शाही और ग्रेसफुल लुक दे रहा था। उन्होंने इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया था। इसके साथ ही दो दुपट्टे पेयर किए थे। एक सिर पर रखा गया, जिससे उनका लुक और भी परंपरागत और शाही लग रहा था और दूसरा टॉर्सो पर ड्रेप किया गया जिससे एलिगेंस और निखर गया।

दिव्या ने अपने रॉयल ब्राइडल लुक को डायमंड ज्वेलरी के साथ और भी ग्रेसफुल बना दिया। उन्होंने अपनी पेस्टल पिंक ब्राइडल एंटायर को एक शानदार डायमंड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और खूबसूरत मांग टीका के साथ पेयर किया।

पारंपरिक लाल चूड़ा पहने दिव्या बेहद खूबसूरत और क्लासी लग रही थीं।दिव्या ने नीटली स्टाइल किए गए बन को चुना, जिससे उनका ज्वेलरी और लुक और भी उभरकर आ रहा था। पिंक टोन के ग्लोइंग मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ, उन्होंने अपना लुक सिंपल और क्लासी रखा। मेहंदी से सजीं हाथों और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ, दिव्या एक बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं!

विलेन के म्यूजिक करियर की बात करें, तो वह अपने इमोशनल और डीप लिरिक्स के लिए जाने जाते हैं। उनके गाने "Ek Raat", "Chidiya" और "Bada Soch" ने उन्हें एक यूनिक आइडेंटिटी दी है।