40th Birthday Bash: बर्थडे से एक रात पहले सिद्धार्थ की बीवी और दोस्तों संग पार्टी, ब्लैक वेलवेट ड्रेस में स्टनिंग दिखीं कियारा

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 10:49 AM

sidharth malhotra rings his 40th birthday in delhi with wifey kiara and friends

: बी-टाउन कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। दोनों शादी के बाद अपनी केमिस्ट्री को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं।शादी के बाद कपल को कई जगह एक साथ स्पॉट किया गया, जहां दोनों पॉवर कपल गोल्स देते नजर आए। इ बीते...


मुंबई: बी-टाउन कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। दोनों शादी के बाद अपनी केमिस्ट्री को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं।शादी के बाद कपल को कई जगह एक साथ स्पॉट किया गया, जहां दोनों पॉवर कपल गोल्स देते नजर आए। इ बीते दिनों ही कपल एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुआ था। सिद्धार्थ बीवी संग बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली रवाना हुए थे। अब एक्टर की बर्थडे पार्टी की तस्वीर सामने आई है जो इस समय चर्चा में हैं।

PunjabKesari

 

दरअसल, 16 जनवरी को सिद्धार्थ अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने 15 जनवरी की रात को बीवी कियारा और दोस्तों संग जमकर पार्टी की। ये तस्वीर उसी सेलिब्रेशन की है जिसे Mentalist Akshay Laxman ने इंस्टा पर शेयर किया है। शेयर की गई इस तस्वीर में सिद्धार्थ ब्लैक टी-शर्ट, जींस और व्हाइट जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं कियारा ब्लैक वेलवेट ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं। कियारा ने मिनिमल मेकअप, गोल्डन ईयरिंग्स से लुक को पूरा किया है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

PunjabKesari

कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुए साउथ की फिल्म गेम चेंजर में दिखीं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो वह आखरी बार फिल्म योद्धा में नजर आए थे। वहीं अब एक रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ एक रोमांटिक फिल्म में जल्द नजर आएंगे। फिल्म में कृति सेनन सिद्धार्थ के साथ रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं। यह फिल्म मैडॉग फिल्म्स  के बैनर तले बनाई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!