Edited By Punjab Kesari, Updated: 26 Aug, 2017 02:26 PM

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रैस आलिया भट्ट की खबर सामने आई है
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रैस आलिया भट्ट की खबर सामने आई है कि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है। कभी सिद्धार्थ और आलिया को इंडस्ट्री के हॉट कपल्स में से एक माना जाता था।
बताया जा रहा है कि फैंस ने इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया। सिद्धार्थ और आलिया दोनों में से किसी ने भी कभी अपने अफेयर की बात को स्वीकार नहीं किया लेकिन दोनों ने कभी इस खबर को गलत भी नहीं कहा। खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

दोनों के बीच काफी बातों को लेकर खटपट चल रही थी। इसी खटपट के कारण आखिरकार दोनों के बीच लव का दी एंड हो गया।

खबरों की मानें तो सिद्धार्थ ने नेहा धुपिया के टीवी शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में अपने और आलिया के लव का दी एंड की बात कही। अपनी फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ का प्रमोशन करने गए सिद्धार्थ ने बोला कि वे पूरी तरह से सिंगल है। आलिया और सिद्धार्थ ने अपने करिअर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी।

