Edited By suman prajapati, Updated: 20 Aug, 2024 02:14 PM
एक्टर श्रेयस तलपड़े उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गए थे, जब पिछले साल दिसंबर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। एक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहा उन्हें पूरे इलाज के बाद छुट्टी देकर घर भेज दिया गया था। इन सब खबरों के बीच उन्हें लेकर यह अफवाह...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर श्रेयस तलपड़े उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गए थे, जब पिछले साल दिसंबर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। एक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहा उन्हें पूरे इलाज के बाद छुट्टी देकर घर भेज दिया गया था। इन सब खबरों के बीच उन्हें लेकर यह अफवाह भी उठी थी कि एक्टर का निधन हो गया है। वहीं, अब हाल ही में श्रेयस ने अपने निधन की खबरों पर रिएक्ट किया है और कहा कि वो जिंदा हैं।
श्रेयस तलपड़े ने अपने खिलफा उड़ी झूठी खबरों पर निराशा व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- 'मैं सभी को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं। मैंने एक पोस्ट देखी जिसमें दावा किया गया कि मैं मर चुका हूं। मैं जानता हूं मजाक अपनी जगह है, लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तब ये नुकसानदायक हो सकता है। किसी ने भले ही इसे जोक की तरह शुरू किया होगा लेकिन इसने मेरे परिवार को अनावश्यक परेशानी में डाल दिया है। उनके इमोशन्स के साथ ये खिलवाड़ है।'
श्रेयस ने आगे लिखा- 'मेरी छोटी बेटी जो हर दिन स्कूल जाती है उसे मेरी हेल्थ की इतनी चिंता है। वो लगातार मेरे से पूछती रहती है कि मैं ठीक हूं। ये झूठी खबरें उसे और दुखी करती हैं और ज्यादा सवाल करने के लिए मजबूर करती हैं। जो लोग इस तरह का कंटेंट फैला रहे हैं वो इसे रोक दें। सोचिए कि इसका सामने वाले पर क्या प्रभाव पड़ेगा। कुछ लोग वास्तव में मेरी सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं और इस तरह का मजाक उनका दिल दुखाने वाला है।'
बता दें, श्रेयस तलपड़े को पिछले साल वेलकम टू द जंगल की शूटिंग के दौरान एक्टर को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।