Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jan, 2025 12:18 PM
टीवी रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' को उसका विनर मिल गया है। कड़े मुकाबले के बीच कंटेस्टेंट श्रद्धा मिश्रा ने बाजी मारी है और शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। श्रद्धा ने फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट्स को पछाड़ कर ये ट्रॉफी अपने नाम की है। इस जीत के बाद...
मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' को उसका विनर मिल गया है। कड़े मुकाबले के बीच कंटेस्टेंट श्रद्धा मिश्रा ने बाजी मारी है और शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। श्रद्धा ने फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट्स को पछाड़ कर ये ट्रॉफी अपने नाम की है। इस जीत के बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है।
श्रद्धा मिश्रा जहां शो की विनर रही, वहीं सुभाश्री देबनाथ पहले रनरअप रहे और और उज्जवल मोतीराम दूसरे नंबर पर आए।
ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- मेरे लिए तो ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव रहा। मेरी सा रे गा मा पा की जर्नी काफी अद्भुत रही। मैंने बहुत कुछ यहां रहकर सीखा। जिस तरह से जजेज ने मुझे सपोर्ट दिखाया और मेंटर्स ने गाइड किया, मेरे लिए ये एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा। जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिला, उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी।मैं हर किसी की आभारी हूं। मैं यहां से ढेर सारी यादें और मेमोरीज लेकर जा रही हूं और सिंगर बनने की राह पर और मजबूती से चलने का विचार कर रही हूं। मैं इसी फील्ड में अपना करियर भी देखती हूं। मेरी इस जर्नी को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया। मैंने अपना पहला ओरीजनल 'धोखेबाजी' भी रिकॉर्ड कर लिया है जिसे सचिन-जिगर सर ने कम्पोज किया है।
बता दें, पांच महीने चलने वाले इस शो को सिंगर सचेत-परम्परा, गुरु रंधावा और सचिन-जिगर ने जज किया था। ग्रैंड फिनाले में श्रद्धा ने बाजी मारी।