Edited By suman prajapati, Updated: 29 Nov, 2024 04:34 PM
एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों शूजित सरकार निर्देशित फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले डायरेक्टर ने अभिषेक की खूब तारीफ की थी और इस फिल्म में उनके किरदार को खास बताया था। वहीं, अब शूजित सरकार ने अभिषेक की...
मुंबई. एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों शूजित सरकार निर्देशित फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले डायरेक्टर ने अभिषेक की खूब तारीफ की थी और इस फिल्म में उनके किरदार को खास बताया था। वहीं, अब शूजित सरकार ने अभिषेक की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है और बताया कि उनका बेटी आराध्या से दूर रहकर क्या हाल होता है।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शूजित सरकार ने बताया कि कई बार फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन आराध्या को याद कर इमोशनल हो जाते थे। सीन को शूट करते समय अभिषेक भावुक हो जाते थे क्योंकि वो खुद एक बेटी के पिता हैं। मेरी भी बेटियां हैं तो कहीं न कहीं ये रिफलेक्ट तो करेगा ही।
शूजित ने बताया कि कई बार वो मुझसे कहते नहीं थे लेकिन उनके चेहरे के हाव भाव देखकर मैं समझ जाता था। शूजित सरकार ने फिल्म के एक सीन के बारे में बताया जब अभिषेक ने चेहरे पर इस तरह के हाव भाव दिए कि सब उनसे इम्प्रेस हो गए। उन्होंने कहा, 'जिस पल उन्होंने ऐसा किया, मैंने जाकर उन्हें गले लगा लिया। मैंने कहा आपने जो किया वो महिलाओं के प्रति आपके सम्मान को दर्शाता है। ये दिखाता है कि आप बेटियों का सम्मान करते हैं।'
शूजित ने आगे कहा कि मैंने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था उन्होंने खुद ही ऐसा किया। अभिषेक दिखाते नहीं थे लेकिन वो अक्सर आराध्या को याद करते थे।
दरअसल, 'आई वांट टू टॉक' में बाप बेटी के इमोशनल रिश्ते की कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक पिता बीमारी में होने के बावजूद बेटी के साथ अपने रिश्ते को दोबारा से जीवित करने की कोशिश करता है। ऐसे में बीच-बीच में अभिषेक भी अपनी बेटी को याद कर भावुक हो जाते थे।
बता दें, शूजित सरकार की फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अहिल्या बामरू, जॉनी लीवर और पर्ल डे भी अहम किरदार में हैं।