विवियन डीसेना की पार्टी से  नदारद थीं शिल्पा शिरोडकर! बोलीं-वो शायद उन्हें नहीं बुलाना चाहते थे जिन्होंने उन्हें हर्ट किया

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Jan, 2025 03:07 PM

shilpa shirodkar react on vivian dsena not invited in bigg boss 18 party

विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' भले ही खत्म हो गया है लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी चर्चा में हैं। खासतौर से विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी जिसमें शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, चुम दरांग नजर नहीं आए। इसको लेकर अभी तक सवाल-जवाब चल रहे हैं। पहले चुम...


मुंबई: विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' भले ही खत्म हो गया है लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी चर्चा में हैं। खासतौर से विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी जिसमें शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, चुम दरांग नजर नहीं आए। इसको लेकर अभी तक सवाल-जवाब चल रहे हैं। पहले चुम ने बताया था कि उन्हें इनवाइट नहीं किया गया था अब शिल्पा ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari

 


विवियन डीसेना की पार्टी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए Shilpa Shirodkar ने कहा-'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि उसने क्यों इनवाइट नहीं किया। मैंने सुना बाहर से कि वो उन लोगों को पार्टी में नहीं बुलाना चाहते थे जिन्होंने उन्हें हर्ट किया है।'

PunjabKesari

इससे पहले जब  चुम दरांग से पूछा कि वो विवियन की पार्टी में नजर क्यों नहीं आई थीं तो चुम ने स्पष्ट कहा कि उन्हें पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

91/2

10.0

Sunrisers Hyderabad

162/5

20.0

Mumbai Indians need 72 runs to win from 10.0 overs

RR 9.10
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!