Edited By suman prajapati, Updated: 03 Sep, 2025 10:50 AM

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वो एक नई वजह को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
एक्ट्रेस का मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ बंद हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल...
मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वो एक नई वजह को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
एक्ट्रेस का मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ बंद हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी है।
शिल्पा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि यह गुरुवार एक युग के अंत जैसा होगा क्योंकि मुंबई का एक आइकॉनिक डेस्टिनेशन अब बंद होने जा रहा है।
एक्ट्रेस ने कहा कि ‘बास्टियन’ ने उन्हें और शहर को अनगिनत यादें दीं। इस मौके पर वह एक खास नाइट आयोजित करेंगी, जिसमें पुराने ग्राहकों के साथ उन पलों को सेलिब्रेट किया जाएगा।

नया चैप्टर शुरू होगा
साथ ही शिल्पा ने यह भी साफ किया कि यह ब्रांड पूरी तरह खत्म नहीं होगा। उनका कहना है कि ‘बास्टियन एट द टॉप’ नाम से इसका नया चैप्टर शुरू होगा। यहां नए अनुभव और नई ऊर्जा के साथ यह सिलसिला आगे बढ़ेगा।

9 साल पहले लॉन्च हुआ था रेस्तरां
शिल्पा शेट्टी का ‘बास्टियन’ रेस्तरां 2016 में लॉन्च हुआ था, जो न सिर्फ सी-फूड के लिए मशहूर था, बल्कि बड़ी हस्तियों की मुलाकातों का एक अच्छा ठिकाना बन गया था। शिल्पा ने इस रेस्टोरेंट को रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया था।