केक का लालच देकर बेटे से शिल्पा ने दबवाए पैर, वीडियो वायरल
Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2020 05:10 PM

कोरोना वायरस की वजह से स्टार्स अपने-अफने घरों में कैद में हैं। इस दौरान वह सोशल साइट पर काफी एक्टिव हो गए हैं। वह आए दिन अपनी वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया।
मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से स्टार्स अपने-अफने घरों में कैद में हैं। इस दौरान वह सोशल साइट पर काफी एक्टिव हो गए हैं। वह आए दिन अपनी वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह बेटे वियान के साथ नजर आ रही हैं। सामने आए इस वीडियो में शिल्पा बेडी पर लेटी हैं। वहीं वियान उनके पैर दबा रहे हैं।
इस दौरान शिल्पा अपने बेटे से कहती हैं कि अगर वह पैर दबाएगा तो वह उनके लिए केक बनाएंगी। वियान कहते हैं कि उन्हें दो परतों वाली केक चाहिए। जिस पर शिल्पा हामी भरती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा-'मेरी मां इस वीडियो को बना रही हैं, इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था लेकिन उन्होंने एक बहुत ही अमूल्य क्षण कैद किया है।

यह वीडियो देखकर मुझे अहसास हुआ कि बच्चे होना कितना भाग्यशाली होता है और साथ ही अपने बच्चे के साथ इतनी महत्वपूर्ण बातें करना भी, जो आपका दोस्त भी बन सकता है।'शिल्पा आगे कहती हैं-'मैं एक ऐसे बच्चे के लिए आभारी हूं, जो सभी के लिए सम्मानजनक है, इतनी छोटी उम्र में भी इतना समझदार है। मैं उसके साथ हर एक पल का आनंद लेती हूं और उसकी बातचीत को जानने के बाद एक प्यारा एहसास होता है।'

बता दें कि कोरोना वायरस की इस जंग में बाॅलीवुड के कई स्टार्स आगे आए हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में दान दिए हैं। वहीं शिल्फपा ने पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए हैं।
Related Story

सनी देओल ने बेटे राजवीर के साथ शेयर किया वेकेशन वीडियो, हिमालय की वादियों में वक्त बिताते नजर आए...

Dhadak 2 Advance Booking: 'धड़क 2' के मेकर्स ने दर्शकों को दिया लालच, फर्स्ट डे की टिकट पर मिलेगा...

Super Dancer Chapter 5 : आध्याश्री को शिल्पा शेट्टी ने दिया खास टाइटल, कहा- 'छोटी गोविंदा..'

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक का पुरस्कार जीतने पर शिल्पा राव...

माथे पर बिंदी, नथ-रखड़ी बोरला और सिर पर पल्लू..राजस्थानी बिंदणी बनीं शिल्पा शेट्टी, इंटरनेट पर छाया...

'शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या..अखबार में बड़े अक्षरों में छपी हेडलाइन, पहली बार चुप्पी...

जैसे ही पैरों की तरफ झुके, मोदी जी ने हाथ पकड़ लिया, कहा- भारत झुकेगा नहीं, रवि किशन ने सुनाया...

बेटी के जन्म के बाद से ही अस्पताल के चक्कर लगा रही इशिता दत्ता, बेटा वायु भी बीमार, बोलीं- ये महीना...

BJP लीडर के बेटे संग प्यार के कसीदे पढ़ रही हैं पटौदी खानदान की बेटी, अर्जुन बाजवा संग गुरुद्वारा...

रिलेशनशिप और सेल्फ-डिस्कवरी पर बनी कॉमेडी-ड्रामा ‘रंगीन’ का ट्रेलर प्राइम वीडियो पर रिलीज