Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2024 02:20 PM
एक वक्त 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार के खूब चर्चे थे, लेकिन साल 2021 में अचानक सिड के निधन से उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी खत्म हो गई। भले ही अब एक्टर इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वह शहनाज की यादों से जुदा नहीं है। एक्ट्रेस...
मुंबई. एक वक्त 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार के खूब चर्चे थे, लेकिन साल 2021 में अचानक सिड के निधन से उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी खत्म हो गई। भले ही अब एक्टर इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वह शहनाज की यादों से जुदा नहीं है। एक्ट्रेस अक्सर सिद्धार्थ को याद करती नजर आती है और अक्सर उन्हें याद कर इमोशनल हो जाती हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिवंगत सिद्धार्थ को इमेजिन करती नजर आती है। इस वीडियो को देख उनके फैंस भी भावुक हो रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल को एक माइंड रीडर किसी ऐसे शख्स को इमेजिन करने के लिए कहती हैं जिसे उन्होंने प्यार किया है, प्यार करती हैं और प्यार करती रहेंगी और जिसका वह बहुत सम्मान करती हैं। माइंड रीडर फिर उसे बताती है कि उसके दिमाग में जो नाम है वह S से शुरू होता है।
जब माइंड रीडर ने अंदाजा लगाया कि यह सिद्धार्थ शुक्ला हैं तो शहनाज हैरान हो जाती हैं। बाद में उनके चेहरे पर हल्की भावुकता भी देखने को मिलती। वह बताती हैं कि उन्होंने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें थैंक यू फॉर कमिंग जैसी फिल्मों में देखा गया था।